पटना (ब्यूरो)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर परीक्षा के छठे दिन यानी मंगलवार को कदाचार के आरोप में 11 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया। वहीं दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले सात फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को नालंदा से चार, सुपौल से 2 एवं जहानाबाद से एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया। बोर्ड द्वारा कदाचार के आरोप में मंगलवार को समस्तीपुर से चार, खगडिय़ा से तीन एवं अरवल, मधुबनी, सहरसा, भागलपुर से एक-एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया।

बोर्ड अध्यक्ष ने किया राजधानी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मंगलवार को राजधानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले शास्त्रीनगर बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां से निकलने के बाद बोर्ड अध्यक्ष शास्त्रीनगर के बालक हाईस्कूल पहुंच गए। वहां पर उन्होंने परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों से बातचीत की। उसके बाद डीपीसीएसएस मिलर इंटर स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कदाचार मुक्त परीक्षा बोर्ड का लक्ष्य है। जीरो टालरेंस की नीति पर बोर्ड काम कर रहा है।