पटना (ब्यूरो)। बिहार में एक बार फिर मंडे की रात आई आंधी-बारिश के दौरान 7 लोगों की मौत हो गई। जिसमें सहरसा जिले के तीन, मधेपुरा के दो और वैशाली और बांका के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बिहार के कई इलाकों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही। आंधी-पानी के साथ ओलावृष्टि से न सिर्फ कच्चे घरों और पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा बल्कि फसलों की भी काफी क्षति हुई है। आम और लीची पर इस तरह के मौसम का सर्वाधिक असर पड़ रहा है।

आम और लीची को अधिक नुकसान
उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों में आम की बागवानी है, जबकि मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मोतिहारी और सीतामढ़ी में लीची की अच्छी-खासी पैदावार होती है। ऐसे में किसानों पर मौसम की मार पड़ रही है। लीची उत्पादक किसानों के अनुसार, इस मौसम में अब तक लीची को 25 से 30 परसेंट नुकसान हुआ है। इसमें न सिर्फ झडऩे-टूटने का आकलन है, बल्कि ओलावृष्टि से फलों के फटने का भी है। ऐसी ही स्थिति आम की है। 20 से 25 प्रतिशत टिकोले गिर गए हैं।

मक्के व सब्जी की फसल क्षतिग्रस्त
उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों में मक्का और गरमा सब्जियों की खेती की जाती है। मंडे की रात औसतन 10 से 12 मिलीमीटर वर्षा हुई है। ओलावृष्टि और वर्षा से सब्जियों को खासा नुकसान का अनुमान है। तेज हवा के कारण मक्के की खड़ी फसल गिर गई है। समस्तीपुर में केले की फसल को भी काफी क्षति पहुंची है। पूर्व बिहार के खगडिय़ा में आंधी-बारिश से मक्के की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं सुपौल में बारिश के बाद किसान पाट की बोआई में जुट गए हैं।

ठनका गिरने से सिलेंडर में विस्फोट
सहरसा जिले में नवहट्टा प्रखंड के हेमपुर में सांसद प्रतिनिधि संतोष सिंह के घर ठनका गिरने से गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिसमें घर जलकर राख हो गया। वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत बलिगांव में आम के बगीचे की रखवाली कर रहा एक युवक आंधी-पानी से बचने को भागने के दौरान कुएं में गिर पड़ा और डूबने से उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान मुंगेर जिले के सखियाबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी सरयुग चौधरी के पुत्र साजन चौधरी के रूप में की गई है।

आंधी से बचने को भाग रहा युवक कुएं में गिरा, मौत
वैशाली के पातेपुर प्रखंड के बलिगांव में हुई घटना, मुंगेर के मोहम्मदपुर का रहने वाला था युवक

पातेपुर प्रखंड के बलिगांव में आम के बगीचे की रखवाली कर रहा युवक आंधी-पानी से बचने को भागने के दौरान कुएं में गिर पड़ा और डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान मुंगेर जिले के सखियाबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी सरयुग चौधरी के पुत्र साजन चौधरी के रूप में हुई है।

कर रहे थे आम की रखवाली
साजन चौधरी चार-पांच मित्रों के साथ आम के बगीचे की रखवाली करते थे। सोमवार की रात सबके साथ बगीचे में ही सोए थे। अचानक आधी रात में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। सभी छुपने के लिए भागने लगे। इसी दौरान साजन एक कुएं की मुंडेर से टकरा गया और असंतुलित होकर कुएं में जा गिरा। उसके साथियों ने हादसे की जानकारी ग्रामीणों व पुलिस को दी। बलिगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से शव को बाहर निकाला।