-दस दिन में 26350 नए मामले आए जबकि 19954 हुए ठीक

PATNA: पटना में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा है लेकिन रिकवरी भी तेजी से हो रही है। पटना में 30 अप्रैल से 9 मई तक के आंकड़ों को देखें तो 26350 नए मामले मिले और 19954 लोग स्वस्थ हुए। इस तरह पटना में 10 दिन में 75.72 परसेंट लोग स्वस्थ हुए।

सबसे ज्यादा 9 मई को 2683 ठीक हुए। इसमें होम आइसोलेशन से लेकर अस्पतालों में भर्ती पेशेंट भी शामिल हैं। इसमें वे तमाम गंभीर पेशेंट भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी पॉजिटिव एनर्जी से भी कोरोना को मात देने सफलता पाई है। 10 दिन में 9 मई को सबसे ज्यादा 2683 लोग एक मई को स्वस्थ्य हुए हैं। जबकि सबसे कम चार मई 555 लोग स्वस्थ्य हुए हैं।

स्पीड से घट रहे नए केस

पटना में रिकवरी बेहतर होने की उम्मीद 15 मई के बाद की जा रही है, जबकि अभी से न्यू केस घटने लगे हैं। 30 अप्रैल को 2892 न्यू केस मिले थे वहीं, आठ मई को 2542 केस मिले।

15 मई के बाद और

सुधार की उम्मीद

आईजीआईएमएस के माइक्रोबायलाजी डिपार्टमेंट के पूर्व हेड डॉ एसके शाही ने बताया कि 15 मई के बाद रिकवरी के मामले में और बेहतर गति से सुधार होने का अनुमान है। दूसरा, लॉकडाउन से भी इसमें धीरे- धीरे सुधार आएगा। इसके लिए आम लोगों को भी कोरोना नियमों का सख्ती से अनुपालन करना अनिवार्य है। अभी सबसे बड़ी चिंता गंभीर पेशेंट की संख्या में कमी लाने की है। यदि ऐसा हुआ तो आक्सीजन और वेंटिलेटर वाले पेशेंट की संख्या में भी कमी आएगी। पटना में रिकवरी रेट बढ़ने से थोड़ी राहत मिली है।