पटना(ब्यूरो)। चंद्रगुप्त इंस्टीट््यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआईएमपी) में इसी सत्र से नवाचार, उद्यमिता और उद्यम विकास में प्रबंधन से संबंधित स्नातकोत्तर कोर्स शुरू होगा। एआइसीटीई से मान्यता प्राप्त एडमपीजीडीएम-आईईवी (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट : इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर डेवलपमेंट) कोर्स शुरू करने वाला सीआइएमपी राज्य का पहला संस्थान है। फिलहाल 30 सीटों पर नामांकन होगा। इस कोर्स के लिए देश में सिर्फ 25 बिजनेस स्कूलों को एआइसीटीई ने मंजूरी दी है। उक्त बातें गुरुवार को प्रेसवार्ता में निदेशक प्रो। राणा ङ्क्षसह ने कही। उन्होंने कहा कि यह कोर्स युवाओं को रोजगार खोजने के बजाए रोजगार देने वाला बनाएगा। संस्थान छात्र को आइडिया जनरेशन, प्री-इन्क्यूबेशन, प्रूव ऑफ कन्सेप्ट, परीक्षण, इन्क्यूबेशन सपोर्ट, प्रोटोटाइप विकास, परीक्षण और व्यावसायीकरण के लिए सहयोग देगा। दो साल के कोर्स में पहला नवाचार, उद्यमिता, कौशल से संबंधित सात पेपर पढऩे होंगे। दूसरे साल में कंपनी स्थापित करायी जायेगी। शिक्षकों के मदद से प्रोटाइप, बाजार आदि उपलब्ध कराया जाएगा।

30 तक नामांकन के लिए स्वीकार होगा आवेदन :
इस कोर्स में नामांकन के लिए 30 मई तक वेबसाइट 222.ष्द्बद्वश्च.ड्डष्.द्बठ्ठ/श्च/ड्डड्ढशह्वह्ल-श्चद्दस्रद्व-द्बद्ग1 पर ङ्क्षलक उपलब्ध रहेगा। कैट, मैट, जैट व सीमैट का स्कोर मान्य होगा। स्नातक डिग्री का अंक भी जोड़ा जायेगा। इसके बाद नामांकन के लिए साक्षात्कार होगा। कोर्स फीस का 80 प्रतिशत उद्योग विभाग छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में उपलब्ध कराएगा। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के छात्रों को 20 प्रतिशत तथा एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग व विशेष श्रेणी के विद्यार्थियों को सिर्फ 10 प्रतिशत फीस देनी होगी। छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए लैब का निर्माण कराया जा रहा है। मौके पर मुख्य प्रशासी पदाधिकारी कुमोद कुमार, डॉ। रंजीत तिवारी, डॉ। राजीव वर्मा आदि मौजूद थे।