-दो दिन में मिले 5772 पॉजिटिव

PATNA: कोरोना का खौफनाक कहर जारी है। पटना जिले में बीते दो दिनों में 82 पेशेंट्स की मौत चार बड़े सरकारी अस्पतालों में हो गई। जबकि 5772 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच और एनएमसीएच के स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर भी शामिल हैं। रविवार को चार सरकारी अस्पतालों में 38 संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 2746 नए संक्रमित मिले। इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में सात, एम्स में 11, एनएमसीएच में 11 एवं पीएमसीएच में 10 मरीजों की मौत हो गई। शनिवार को आइजीआइएमएस में आठ, एम्स में 12, पीएमसीएच में 10 और एनएमसीएच में 14 मरीजों की मौत हुई थी।

कोरोना से इनकी हुई मौत

पीएमसीएच में मरने वालों में पटना की शोभा देवी, अलका पांडेय, उषा देवी और रियाज हसन शामिल हैं। वहीं अन्य मृतकों में सिवान के नीरज श्रीवास्तव, समस्तीपुर के विनोद कुमार, नवादा की रमावती देवी, नालंदा के नंदकिशोर और समस्तीपुर के रामानंद यादव हैं। एम्स में मरने वालों में पटना के संजीव कुमार, संगीता सिंह, ¨वदेश्वर राय, माया सिन्हा, कांति शर्मा, उषा किरण और डॉ। हुसैन अहमद हैं। अन्य मृतकों में भोजपुर की सरोजनी सिन्हा, प्रकाश मिश्रा, छपरा के विनोद सिंह और मुजफ्फरपुर के विनोद रजक शामिल हैं।