-हर क्षेत्र के लिए 5-5 सहायक नोडल अफसर प्रतिनियुक्त

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के सेकंड फेज में 3 नवंबर को पटना जिले के बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारीशरीफ यानी कुल 9 विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग है। मतदानकर्मी, गश्ती और ईवीएम कलेक्शन टीम को समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचाने और लाने के लिए जिला वाहन कोषांग पटना की ओर से वाहन परिचालन कार्यक्रम तैयार किया गया है। 1 नवंबर को पूर्वाहन 5 बजे विभिन्न प्रखंडों से जिला वाहन कोषांग द्वारा मतदानकर्मी, गश्ती सह ईवीएम कलेक्शन टीम को निर्धारित डेट और समय पर गंतव्य तक पहुंचाने और लाने के लिए 60 बसों की व्यवस्था की गई है जो बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, दानापुर, मनेर और फुलवारी शरीफ स्थित डिस्पैच सेंटर तक पहुंचाएगी और पटना के गांधी मैदान गेट नंबर 5 से पूर्वाहन 5 बजे बख्तियारपुर, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर और मनेर के लिए 25 बसों को रिंग बस सेवा में यूज किया जाएगा।

5-5 अफसरों की प्रतिनियुक्ति

इसी तरह 2 नवंबर को सभी 85 बसों को विभिन्न प्रखंडों और निर्धारित रूट के लिए पटना के गांधी मैदान से पूर्वाहन 5 बजे बस खुलेगी। सभी बस बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर व फुलवारीशरीफ विस के पोलिंग डिस्पैच सेंटर में रुकेगी। 3 नवंबर को चुनाव खत्म होने के बाद चुनावकíमयों को पटना के विभिन्न प्रखंडों तक पहुंचाएगी। कार्य के सफल संचालन के लिए जिला वाहन कोषांग में 5 सहायक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति विधानसभा के हिसाब से की गई है।