PATNA : राज्य में सोमवार को एक दिन में करीब 88 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें अकेले 69 हजार टीके 18-44 उम्र वाले लोगों को दिए गए। राज्य स्वास्थ्य समिति ने देर रात जारी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को 82,103 को टीके की पहली डोज जबकि 6146 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई।

स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो 45-59 उम्र के 8888 लोगों को टीके की पहली डोज और 3748 को दूसरी डोज दी गई। जबकि 60 से ज्यादा उम्र के 2657 को पहला टीका और 2023 को दूसरा टीका दिया गया। 45-59 और 60 से ज्यादा उम्र वालों के अलावा 18-45 उम्र के 69047 लोगों को भी सोमवार को उनका पहला टीका दिया गया। इन तमाम लोगों के अलावा 1886 फ्रंटलाइन वर्करों का भी आज टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही राज्य में टीकाकरण कराने वालों की संख्या 92,29,767 हो गई है। इनमें टीके की पहली डोज लेने वालों की संख्या 73,42,427 और दोनों टीका लेने वालों की संख्या 18,87,340 है। इनमें 18-45 उम्र वालों की संख्या 810123 है।