पटना (ब्यूरो)। एडीबी चौक के समीप स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना हुई। तीन बाइक से आए छह नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों एवं ग्राहकों को बंधक बना लिया और 90 लाख से अधिक की राशि लूटकर भाग निकले। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने बैंक में फायङ्क्षरग भी की।
सभी अपराधी 28-30 साल उम्र के बताए जा रहे हैं, जो मंकी टोपी के ऊपर हेलमेट लगाए हुए थे। सीसीटीवी में इनके बैंक में घुसने का समय 11.55 और निकलने का समय 12.08 बजे बताया जा रहा है। यानी 13 मिनट तक अपराधी बैंक में लूटपाट करते रहे। बैंक में एकमात्र गार्ड बमबम झा था, वह भी बिना हथियार के। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बैंक में घुसते ही अपराधियों ने सभी को हाथ ऊपर और सिर नीचा करने को कहा। इसके बाद सभी को नीचे में बैठने को कह मोबाइल ले ली। बैंककर्मियों से हथियार के बल पर चेस्ट खुलवाकर रुपये लूट लिए। इस दौरान बैंक में पैसा जमा करने आए भगत ग्लास के कर्मी ङ्क्षपटू पासवान से भी एक लाख 70 हजार रुपये छीन लिए। फिर अंदर में मौजूद सभी ग्राहक एवं बैंक कर्मियों को चेस्ट रूम (स्टीलेज) में बंद कर दिया। हालांकि जाते समय अपराधियों ने सभी का मोबाइल और चेस्ट रूप की चाबी बैंक में ही छोड़ दिए। बताया जाता है कि बदमाशों के जाने के बाद ग्राहक में से ही किसी ने चेस्ट रूप के अंदर से पुलिस को घटना की सूचना दी। अपराधियों के आने पर उसने मोबाइल को अपने पास छिपा लिया था। सूचना पर तत्काल एसपी अशोक कुमार ङ्क्षसह ने बैंक पहुंचे। एसपी ने बताया कि बैंक में कोई नजर नहीं आया। इसी क्रम में चेस्ट के अंदर से खट-खट की आवाज आई तो चाबी से उसे खुलवाया। इसके बाद सभी बाहर निकले। अपराधियों ने बैंक के सीसीटीवी का तार भी काट दिया था। एसपी ने बताया कि उनके पहुंचने के सात मिनट पहले ही सभी अपराधी भाग निकले थे। अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द की कांड का पर्दाफाश किया जाएगा। वहीं, एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक नीरज कुमार ने लूट की घटना को लेकर कुछ भी बताने से इन्कार किया।

सुपौल एसपी और एसएसबी को किया अलर्ट किया
अररिया एसपी ने बताया कि एक्सिस बैंक की शाखा से लगभग 90 लाख की लूट हुई है। इसमें एलआइसी के 50 लाख रुपये बताए जा रहे हैं। वहीं, एक्सिस बैंक के भी 30-40 लाख रुपये रखे थे। तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद फोरलेन सड़क से सुपौल की ओर भाग निकले। नरपतगंज थाने के समीप जिले की सीमा को सील कर वाहनों की जांच की गई, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। अपराधियों की धड़पकड़ के लिए सुपौल एसपी और एसएसबी को भी अलर्ट किया गया है