-शराबबंदी के बाद ट्रेन पार्सल से शराब जब्ती का पहला मामला

CHAMPARAN: बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर सैटरडे को पहली बार पार्सल से शराब जब्त की गई है। दरअसल, बापूधाम स्टेशन पर खड़ी 02557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस की एसएलआर बोगी से 94 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई। कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। जब्त शराब आनंद बिहार स्टेशन के पार्सल ऑफिस से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के लिए भेजी गई थी। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद ट्रेन से इतनी बड़ी खेप की जब्ती का यह पहला मामला है। हालांकि, इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

चेकिंग में आई शराब की गंध

बताया गया कि पार्सल कर्मी सप्तक्रांति स्पेशल एक्सप्रेस की एसएलआर बोगी (15860सी/ईसी) से माल अनलोड कर रहे थे। चेकिंग के दौरान आरपीएफ जवान राजेश सिंह यादव को शराब की गंध लगी। उन्होंने पोस्ट कमांडर बापूधाम मोतिहारी को सूचना दी। इसके बाद पोस्ट कमांडर अर्जुन कुमार यादव के नेतृत्व में सब इंसपेक्टर मो। तनवीर अख्तर जवानों के साथ पहुंचे। वाणिज्य अधीक्षक (पार्सल) अजय कुमार को मेमो देकर उतारे गए माल की जांच को कहा गया। जांच में प्रतिबंधित शराब रॉयल स्टैग 750 एमएल की 48 बोतल, ब्लेंडर्स प्राइड 750 एमएल की 46 बोतल मिलीं। पोस्ट कमांडर ने बताया कि बरामद शराब आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी तक वीरेंद्र दुबे के नाम से बुक किया गया था।