पटना (ब्यूरो)। जैसे ही लग्न की शुरूआत हुई कि शराब और शराबियों के विरुद्ध जिले में विशेष अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ङ्क्षसह के आदेश पर जारी अभियान के तहत लगातार 23वें दिन भी नगर थाना के गंगा पुल से एक दर्जन शराबी गिरफ्तार किए गए हैं। शराब के नशे में पकड़े गए व्यक्तियों में से अधिकांश बारात में शामिल होने जा रहे थे तो कुछ भीषण गर्मी के बीच मूड बनाने निकले थे। नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि आम तौर पर शादी समारोहों में जाम से जाम टकराने का फैशन बनता जा रहा है। दूसरी ओर लोगों की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए शराब तस्करों की सक्रियता भी पहले से कुछ ज्यादा देखी जा रही है। पुलिस के संज्ञान में यह मामला आते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लग्न शुरू होने के बाद विशेष योजना के तहत शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के हर थाना क्षेत्र में शराब तस्करी और शराबियों के विरुद्ध सख्त जांच की जा रही है।
22 से जारी है अभियान
इस दिशा में नगर थाना अंतर्गत यूपी से प्रवेश के प्रमुख मार्ग गंगा पुल पर प्रतिदिन नियमित रूप से विशेष अभियान चलाते हुए शराबियों और तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल से ही जारी अभियान के तहत अब तक ढाई सौ के लगभग नशेडिय़ों को गंगा पुुल पर जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया है। सरकार से मिले निर्देश के तहत जांच अभियान के दौरान दंडाधिकारी भी साथ मौजूद होते हैं और सक्षम लोगों पर तत्काल जुर्माना करते हुए राशि वसूल की जाती है। जो लोग जुर्माना नहीं दे पाते हैं उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जा रहा है।