- बुधवार को भी कैरियर फेयर सुबह 11 से शाम सात बजे तक चलेगा

- पहले दिन 2500 सौ से अधिक स्टूडेंट्स आए विजिट करने

- 600 स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

PATNA : सेप इवेन्ट्स एंड मिडिया प्रा। लि। व आई नेक्स्ट द्वारा दो दिवसीय कैरियर फेयर सुबह क्क् बजे से शाम सात बजे तक तारामंडल कैंपस में आयोजित किया गया। जिसमें देश के कोने से लगभग 70 बड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटी ने हिस्सा लिया। पहले दिन करीब ख्भ्00 स्टूडेंट्स ने विजिट किया। जिसमें म्00 सौ से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन भी करवाया। इसके अलावा एक हजार से अधिक गार्जियन भी विजिट करने के लिए अपने बच्चों के साथ कैरियर फेयर में उपस्थित हुए और रजिस्ट्रेशन भी करवाए। मौके पर आई नेक्स्ट और सेप इवेन्ट्स एंड मिडिया प्रा। लि। ने बिहार इंटरमीडिएट के टॉपर रवीश कुमार, सीबीएसई इंटरमीडिएट के कॉमर्स टॉपर अनुमेहा और आर्ट्स टॉपर उजमा शमीम को सम्मानित किया। इसके अलावा आईसीएसई इंटरमीडिएट के अदिति कुमतार, कॉमर्स की प्रशंसा अग्रवाल व आर्ट्स की मुन्तेहा फातिमा को सम्मानित किया गया। चीफ गेस्ट के रूप में मैथोम इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर जयराम, बीसीएसटी के डायरेक्टर जेपी सिंह व सेप इवेन्ट्स एंड मीडिया प्रा.लि। के एमडी संजय थापा के हाथों टॉपर्स को सम्मानित किया गया। मौके पर सेप के एमडी संजय थापा ने बताया कि बुधवार को सुबह क्क् से शाम सात बजे तक कैरियर फेयर चलेगा।