PATNA : कोरोना संक्रमण के बीच अनलॉक-4 के तहत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शहर के मंदिरों के द्वार भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में मंगलवार को खूब रौनक रही.भक्तों ने मंगलवार को सुबह पांच बजे से ही अपने आराध्य के दर्शन किए। मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बारिश के कारण लोग उम्मीद से कम आए। इसके बावजूद 20 हजार से अधिक लोगों ने भगवान के दर्शन किए। करीब तीन हजार किलो नैवेद्यम की बिक्री हुई। आचार्य ने बताया कि अगर बारिश नहीं होती तो नैवेद्यम की बिक्री का आंकड़ा सात से आठ हजार किलो तक जाता। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में कर्मकांड और धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। श्रद्धालु अब रुद्राभिषेक के लिए भी आने लगे हैं। मंदिर में आने वाले लोगों के लिए जगह-जगह पर सैनिटाइजर मशीनें लगाई गई हैं। बगैर थर्मल स्क्रीनिंग के भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।