पटना(ब्यूरो)। नगर निगम के पटना सिटी अंचल अन्तर्गत विश्व में दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से सटे पश्चिम में बाड़ा की गली, दक्षिण में दरीबा बाज की गली समेत आसपास की कई गलियों में दर्जनों मैनहोल खुला होने से जानलेवा खतरा उत्पन्न हो गया है। सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी महाराज का मंगलवार को शहीदी पर्व तख्त साहिब में मनाया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से पटना साहिब आने वाले सिख श्रद्धालुओं में खुले मैनहोल को लेकर डर बना हुआ है। इन मार्गों से कई सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिकों की हर दिन आवाजाही होती है। शाम के बाद से गलियों में अंधेरा पसर जाने के कारण यह खतरा और भी खतरनाक हो जाता है।

लोगों को होती है परेशानी
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि गलियों में बीच में ही मैनहोल खुला होने से चलते समय कई बार ध्यान नहीं रहने पर राहगीरों का पैर इसमें चला जाता है। वाहनों का पहिया अक्सर खुले मैनहोल में फंस जाता है। कई मैनहोल का ढक्कन है ही नहीं। कई का ढक्कन टूट कर नाला में समा गया है। कई लोगों ने बताया कि इस जानलेवा खतरा के कारच बच्चों को बाहर नहीं भेजते हैं। कई मैनहोल पर स्थानीय नागरिकों ने पत्थर रख कर सुरक्षित किया है लेकिन पत्थर रखने से मार्ग में ठोकर हो गया है।