-24 घंटे में 89 लोगों की मौत, पटना में मिले 2186 पॉजिटिव

PATNA: बिहार में गुरुवार को कोरोना एक्टिव केस एक लाख पार हो गया। गुरुवार को पटना में 2186 और राज्य से 13089 नए पॉजिटिव मिले। जबकि 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से और 89 लोगों की मौत हुई है। थोड़ी सी राहत यह रही कि पिछले 24 घंटे में 10926 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे के दौरान 97972 कोरोना टेस्ट किए गए। राज्य में 29 दिन में कोरोना के एक्टिव केस 100821 हो गई है। इस महीने के प्रारंभ में राज्य में एक्टिव केस कुल 1975 के करीब थे। पिछले एक वर्ष में राज्य में 4.54 लाख कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं इनमें से 3.51 लाख से ज्यादा स्वस्थ हो चुके हैं।

पटना में कुछ राहत

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि पटना में पूर्व की अपेक्षाकृत संक्रमण के मामले घटे हैं, बावजूद उस अनुपात में मामले कम नहीं हो रहे जितनी की उम्मीद की जा रही है। विभाग के अनुसार पटना से 2186, गया से 1128, बेगूसराय से 666, प। चंपारण से 590, नालंदा 509, समस्तीपुर से 494, मुजफ्फरपुर से 478, पूर्णिया से 483, सुपौल से 416, सारण से 451 और औरंगाबाद से 353 पॉजिटिव मिले हैं।

इन जिलों के अलावा अरवल से 182, अररिया से 161, भागलपुर से 305,भोजपुर से 193, बक्सर से 112, दरभंगा से 116, पू। चंपारण से 276, गोपालगंज से 281, जमुई से 192, जहानाबाद से 214, कैमूर से 98, कटिहार से 357, खगडि़या से 200, किशनगंज से 105, लखीसराय ये 75, मधेपुरा से 168, मधुबनी से 246, मुंगेर से 157, नवादा से 213, रोहतास से 288, सहरसा से 398, शेखपुरा से 97, शिवहर 51, सीतामढ़ी 151, सिवान 266, वैशाली 343 संक्रमित मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग अनुसार राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में और 89 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही विगत एक वर्ष में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 2480 हो गई है।