- नौ जिलों से नहीं मिला एक भी नया संक्रमित, 29 जिलों से मिले 245 केस

- पटना जिले से मिले 27 केस

- कोरोना से और सात की गई जान

PATNA : कोरोना वायरस का प्रकोप रोकने में प्रशासनिक सख्ती ने बड़ा काम किया है। सूबे में अब संक्रमण के नए मामले तेजी से कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 29 जिलों से 245 नए पाजिटिव मिले हैं। नौ जिले ऐसे हैं जहां से आज एक भी नए संक्रमित नहीं मिला। जबकि गंभीर संक्रमण की चपेट में रहे सात लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में स्वस्थ दर 98 फीसद से ज्यादा है जबकि संक्रमण दर 0.28 फीसद हो गई है।

इन जिलों से नहीं मिला कोई नया केस : नौ जिले ऐसे हैं जहां से आज कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला। इन जिलों में औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, नवादा, रोहतास, सहरसा, शेखपुरा के अलावा पश्चिम चंपारण है।

छह जिले से दो अंक में मिले संक्रमित : प्रदेश में छह जिले ऐसे हैं जहां से अब भी दो अंक में संक्रमित मिल रहे हैं। इनमें पटना से 27, नालंदा से 20, पूर्णिया से 18, समस्तीपुर से 12, गोपालगंज से सर्वाधिक 30, जमुई से 20 पॉजिटिव हैं।

करीब तीन हजार रह गए एक्टिव केस : राज्य में अब एक्टिव केस घटकर करीब तीन हजार रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि एक्टिव केस 3016 रह गए हैं। संक्रमण से सूबे में अब तक 9557 लोगों की जान भी गई है।

86 हजार टेस्ट, संक्रमण दर 0.28 फीसद : विभाग ने जानकारी दी कि रविवार-सोमवार के बीच 86154 टेस्ट किए गए। राज्य में संक्रमण दर 0.28 फीसद रह गई है। जबकि 410 लोगों ने आज फिर कोरोना को हराया। इसके साथ ही स्वस्थ दर 98.25 फीसद हो गई है।