पटना ब्‍यूरो। पटना के रामलखन पथ पर ओवरलोड ऑटो के कारण हुई सात मौत के 48 घंटे के बाद आखिरकार परिवहन विभाग की नींद टूटी। विभाग के निर्देश पर परिवहन एवं ट्रैफिक के पदाधिकारियों ने गुरुवार को विशेष जांच अभियान चलाया। इसमें 778 ऑटो की जांच की गई जिसमें 187 ऑटो के विरुद्ध पांच लाख 40 हजार 400 रुपये का चालान निर्गत किया गया। इस दौरान 44 आटो को जांच दल ने जब्त भी किया।

ओवरलोड पर होगी कार्रवाई
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर राज्य परिवहन आयुक्त ने पटना के डीएम और एसएपी को विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस दौरान खासकर ओवरलोड आटो-बस पर विशेष नजर रखी जाएगी। यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग पाए जाने पर वाहन चालकों एवं संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

अविलंब रोक लगाना जरूरी
परिवहन सचिव ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से ऐसी सूचना मिल रही है कि पटना जिले के अंतर्गत परिवहन वाहनों द्वारा लदान क्षमता से अधिक यात्रियों का वहन किया जा रहा है, जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इस पर अविलंब रोक लगाया जाना अतिआवश्यक है।

पैसेंजर भी नहीं चढ़ें ओवरलोड पर
मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत यात्रियों की स्वीकृत संख्या से अधिक वहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध 200 रुपये प्रति अधिक व्यक्ति की जुर्माना राशि वसूलने का प्रविधान है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे ओवरलोड यात्री वाहनों में न चढ़ें और यदि कोई यात्री वाहन ओवरलोङ्क्षडग में लिप्त पाये जाते हैं तो इसकी सूचना दें। ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।