- मीट मछली के दुकानों पर सुबह से शाम तक दिखी भीड़

PATNA :

सावन समाप्त होते ही बुधवार को पटना के बाजार में मीट, मछली एवं मुर्गे की जमकर बिक्री हुई। सावन के महीने में अधिकांश घरों में मांस-मछली व मुर्गा खाना बंद था। 3 अगस्त को सावन माह की समाप्ति के बाद अगला दिन मंगलवार होने से मीट-मछली की दुकानों में भीड़ कम दिखी, लेकिन बुधवार को शहर के कई बाजारों में मीट, मछली की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई।

चढ़ गए भाव भी

दुजरा, बोरिंग केनाल रोड, अनीसाबाद गोलंबर और चितकोहरा बाजार सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर चिकन मटन व मछली की दुकानों पर देर शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रही। दुकानदारों ने भी पहले से ही मुर्गे, बकरे व मछली का स्टॉक कर रखा था। साथ ही बाजार में चिकन, मटन व मछली का भाव भी चढ़ा रहा। लोकल मछली 350 से 400 एवं आंध्र प्रदेश की मछली 250 से 300 रुपए प्रति किलो तक बिकी। जबकि मटन 600 से 650 रुपए एवं पोल्ट्री चिकन 250 से 300 रुपए किलो तक बिका।

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

नॉनवेज प्रेम के आगे पटनाइट्स ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। हर मीट मछली की दुकान पर 5 से 6 लोग एक साथ खड़े नजर आए। कहीं-कहीं तो संख्या इतनी ज्यादा थी कि दुकानदार भी परेशान होने लगे।