पटना (ब्यूरो)। तलवारबाज आकाश कुमार ने मध्यप्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। आकाश कुमार ने पदक तलवारबाजी स्पर्धा का फाइनल व्यक्तिगत स्पर्धा में जीता है। इस स्पर्धा का रजत पदक महाराष्ट्र के तेजस पाटिल ने जबकि कांस्य पदक गुजरात के मदीप सिंह गोहिल और मध्यप्रदेश के उसेत ने जीता। अंडर-18 आयु वर्ग के व्यक्तिगत स्पर्धा फाइनल मुकाबले में आकाश ने तेजस को 15-9 से हराया।

छपरा के रहनेवाले हैैं आकाश

बिहार के छपरा जिला के विष्णुपुरा गांव के रहने वाले आकाश ने इसके पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। वर्ष 2016 में आकाश ने पुणे में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। वर्ष 2020 में हैदराबाद में आयोजित तलवारबाजी प्रतियोगिता में दो मेडल जीता और इसी प्रतियोगिता के आधार पर एशियन और जूनियर विश्व कप खेलने के लिए अर्हता हासिल की थी।
सूबेदार मेजर के पद पर आर्मी में कार्यरत आकाश के पिता भी फुटबॉलर रह चुके हैं। 10 साल की उम्र से तलवाबाजारी को अपनाने वाले आकाश आर्मी स्पोट्र्स सेंटर पूणे में तलवारबाजी की ट्रेनिंग लेते हैं। विश्व चैंपियनशिप व एशियन चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य रखने वाले आकाश ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने यूरोपियन कोच, आर्मी स्पोटर्स सेंटर के प्रशिक्षक के साथ-साथ बिहार खेल प्राधिकारण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण, बिहार तलबारबाजी संघ के साथ-साथ बिहार तलवारबाजी टीम के सदस्यों को दिया।