पटना (ब्यूरो)। होली की फेस्टिविटीज के साथ जब शानदार इवेंट भी हो तो मजा दोगुना हो जाता है। ऐसा ही खास मौका रहा सैटरडे को ट्रेंडस द्वारा दैनिक जागरण के साथ आयोजित कांटेस्ट 'होली का हर रंगÓ इवेंट का। पटना के सगुना मोड़ स्थित टें्रड्स स्टोर में आयोजित इस कलरफुल इवेंट में गेस्ट सेलिब्रिटीज ताहिर राज भसीन और श्वेता त्रिपाठी ने शामिल होकर चार चांद लगा दिया। ताहिर राज भसीन ने कहा कि बिहार और यूपी की होली तो हमेशा ही खास होती है। यहां आकर बहुत ही अच्छा लगा। वहीं, श्वेता त्रिपाठी ने कहा कि पटना जब भी आती हूं, बहुत एंज्वॉय करती हूं। संचालन मनोज पांडेय और रेडियो सिटी की आरजे बरखा ने किया।

मेरे लिए स्पेशल मोमेंट : ताहिर
गेस्ट सेलिब्रिटी ताहिर राज भसीन ने कहा कि जब कांटेस्ट होता है तो डिजिटल स्पेस जैसे इंस्ट्राग्राम आदि पर ही यह फोकस रहता है। लेकिन पटना विजिट करना, ट्रेंड स्टोर में सभी से मिलना, दर्शकों के रिएक्शंस मेरे लिए स्पेशल एक्सपीरिएंस रहा। खास कर होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें अपने लोगों के बीच एंज्वॉय करते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि परिवार थोड़ा बड़ा हो गया है क्योंकि कई लोगों के साथ सेलिब्रेशन का माहौल बन गया।

टैलेंट को सलाम
गेस्ट सेलिब्रिटी श्वेता त्रिपाठी ने इवेंट की तारीफ करते हुए कहा कि देश के कोने-कोने में यूथ में टैलेंट छिपा है और उसे ढूंढकर ऐसा मंच देना और इसमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म का शानदार यूज करते हुए एक मंच देना बड़ी बात है। टैलेंट की रिकोगनिशन सबसे बड़ी बात है। खासतौर पर इसके साथ जब प्राइज भी मिले, जैसा कि इस इवेंट में हुआ, वह वाकई लाजबाव रहा। इवेंट की एक और अच्छी बात रही कि होली को देखते हुए रंगों के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

चार राज्य से पार्टिसिपेंट शामिल
ट्रेंडस द्वारा दैनिक जागरण के साथ आयोजित कांटेस्ट 'होली का हर रंगÓ कांटेस्ट में 4 राज्य यूपी, बिहार, झारखंड व उतराखंड से हजारों लोगों ने पार्टिसिपेट किया। जिसमें दो कांटेस्ट किए गए थे। एक सिंगिंग और दूसरा डांसिंग कांटेस्ट। दोनों ही कांटेस्ट से फस्र्ट, सेकेंड और थर्ड विनर घोषित किए गए।

डांसिंग टैलेंट के विनर

प्रथम
अक्षत कुमार, झाझा
द्वितीय
नव्या परी, भागलपुर
तृतीय
अर्चना आर्यन, पटना

सिंगिंग टैलेंट के विनर
प्रथम
राधा चौधरी, बेतिया
द्वितीय
सलोनी कुमारी , पटना
तृतीय
सचिन कुमार, मुजफ्फरपुर