पटना ब्यूरो। हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एएन० कॉलेज ,पटना छात्र जदयू कमेटी के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। सैकड़ों के संख्या मे छात्र-छात्राओं ने 21 मीटर लम्बा तिरंगा को लेकर महाविद्यालय परिसर से बोरिंग रोड चौराहा तक इस पद यात्रा मे भाग लिया। भारत माता कि जय,वन्दे मातरम् के नारे के साथ पूरा बोरिंग रोड गुंज उठा। तिरंगा यात्रा में छात्र जदयू कमेटी के सदस्य राधेश्याम, आशुतोष कुमार सोनू सिंह,राजविर सिंह ,अंकित सिंह राठौर, शुभम मिश्रा,अमित माधव,प्रशांत प्रतिक,निखिल सिंह, विकास श्रीवास्तव, रोनित नयन,शिशुल मिश्रा,शौरभ सिंह संतोष सुमन, शिवम सिंह, सोनू पाठक,शूरज शर्मा ,स्नेहाशीष पाण्डे ,चन्द्रमणी यादव, आरण्व शुमन, शांतनु यादव,अजित सहित अन्य सभी सदस्य मौजूद रहें।
पटना जीपीओ से शहीद स्मारक तक निकली प्रभात फेरी
पटना जीपीओ के मुख्य डाकपाल रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभात फेरी पटना जीपीओ से शुरू होकर आर ब्लॉक होते हुए सचिवालय स्थित शहीद स्मारक तक पहुंची। प्रभात फेरी का उद्देश्य देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और समाज में देशभक्ति की भावना का प्रसार करना था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में डाक विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। फेरी के दौरान देशभक्ति गीतों की गूंज और तिरंगे की शान से पूरा मार्ग गूंज उठा। मुख्य डाकपाल रंजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा, यह प्रभात फेरी हमारे शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने और देश की सेवा में अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने का संकल्प दोहराने का एक प्रयास है। प्रभात फेरी सचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर पहुंची, जहां सभी ने शहीदों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की और देश की समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।