पटना(ब्यूरो)। पटना विश्वविद्यालय (पीयू) में नई नियमावली से स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 मई से तथा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में 22 मई से प्रारंभ होगी। राजभवन से जारी निर्देश के आलोक में दोनों ही विश्वविद्यालयों के कालेजों में स्नातक कोर्स में नामांकन इंटरमीडिएट (12वीं) में प्राप्त अंक के आधार पर होगा। पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंकाय अध्यक्ष प्रो। अनिल कुमार ने बताया कि रेगुलर कोर्स में नामांकन 12वीं के अंक से तथा वोकेशनल या सेल्फ फाइनांस कोर्स में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगी। वहीं, पीपीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो। एके नाग ने बताया कि वोकेशनल कोर्स में नामांकन 12वीं में प्राप्त अंक के आधार पर होगा।

पीयू में दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं
डीएसडब्ल्यू प्रो। अनिल कुमार ने बताया कि स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए पूर्व में एक हजार से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। वह ङ्क्षलक पर संशोधन विकल्प में जाकर इंटरमीडिएट का अंक पत्र अपलोड कर देंगे। वहीं, नए सिरे से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपना अंक पत्र अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। वेबसाइट (222.श्चह्वश्च.ड्डष्.द्बठ्ठ) जल्द ही विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी जाएगी। पीयू के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक रेगुलर और वोकेशनल में तीन हजार से अधिक सीटों पर नामांकन होना है।

पीपीयू में तीन चरणों में जारी होगी मेधा सूची :
पीपीयू में पहले सेमेस्टर में नामांकन के लिए तीन चरणों में कटआफ सूची के अनुसार नामांकन प्रक्रिया दो जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। चार जुलाई से नए सत्र की कक्षा प्रारंभ हो जाएगी। तीन चरणों की मेधा सूची के बाद भी रिक्त सीटें रिक्त रहती हैं तो नामांकन स्पाट राउंड से होगा। नामांकन प्रक्रिया की जानकारी जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट (222.श्चश्चह्वश्च.ड्डष्.द्बठ्ठ) पर अपलोड होगी। कुलपति प्रो। आरके ङ्क्षसह की अध्यक्षता में गुरुवार को नामांकन समिति की बैठक हुई। इसमें उक्त निर्णय लिया गया। मौके पर प्रति कुलपति प्रो। गणेश महतो, डीएसडब्ल्यू प्रो। एके नाग, प्राक्टर प्रो। मनोज कुमार, सीसीडीसी प्रो। मणिबाला, परीक्षा नियंत्रक डा। महेश मंडल, कालेज आफ कामर्स आट््र्स एंड साइंस के प्राचार्य प्रो। इंद्रजीत राय, टीपीएस कालेज प्रो। उपेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

एक लाख 20 हजार सीटों पर होंगे नामांकन
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में स्नातक रेगुलर कोर्स में एक लाख 20 हजार सीटों पर नामांकन होगा। पटना व नालंदा जिले के 69 कालेज शामिल हैं। छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो। एके नाग ने बताया कि पटना व नालंदा जिले के 26 अंगीभूत कालेज एवं संबंधन प्राप्त 43 निजी कालेजों में नामांकन विश्वविद्यालय मेधा सूची का प्रकाशन करेगा। आनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://ड्डस्रद्वद्बह्यह्यद्बशठ्ठ.श्चश्चह्वश्चशठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.द्बठ्ठ/ से स्वीकार किए जाएंगे।