- पंजाब मेल भी रहेगी कैंसिल

PATNA : यदि आप पटना से जम्मू तवी, अमृतसर और कोलकाता की ओर जाने के लिए रिजर्वेशन कराया है या प्लानिंग कर रहे हैं तो जानकारी लेकर ही घर से निकलें। क्योंकि इन रूट की कई ट्रेनों को अचानक कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के तहत रायबरेली स्टेशन पर प्री एनआई और इसके बाद एनआई वर्क होना है। साथ ही गंगागंज-रायबरेली-रूपामाऊ रेलखंड के दोहरीकरण का काम भी चल रहा है। इस कारण इन ट्रेनों को रद किया गया है।

अर्चना एक्सप्रेस आज से कैंसिल

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह पटना से जम्मूतवी के लिए खुलने वाली अर्चना एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है। यह ट्रेन 4, 7 और 11 सितंबर को भी कैंसिल रहेगी। इसी तरह, जम्मूतवी से पटना के लिए खुलने वाली अर्चना एक्सप्रेस 1, 5, 8 और 12 सितंबर को कैंसिल रहेगी। वहीं, हावड़ा से खुलने वाली पंजाब मेल भी कैंसिल हो गई है। यह ट्रेन हावड़ा से अप में 12 सितंबर तक और डाउन में अमृतसर से 31 अगस्त से 14 सितंबर तक कैंसिल रहेगी।

10 ट्रेनें कैंसिल

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रायबरेली स्टेशन पर प्री एनआई और एनआई वर्क और गंगागंज-रायबरेली-रूपामाऊ रेलखंड के दोहरीकरण का काम चल रहा है। कारण 10 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। तीन ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा। 30 अगस्त को अमृतसर से खुलने वाली 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल परिवíतत मार्ग वाया लखनऊ-सुलतानपुर-प्रतापगढ़ के रास्ते चलेगी।

लोगों को होगी परेशानी

रेलवे की ओर अचानक इन ट्रेनों को कैंसिल करने के कारण वैसे पैसेंजर्स को ज्यादा परेशानी होगी, जिन्होंने पहले से अपना टूर प्लान कर रखा होगा। जिन्होंने कैंसिल ट्रेनों में रिजर्वेशन पहले से कराकर रखा होगा। पटना से वैष्णो देवी जाने वाले राजेंद्र नगर के सुमित पांडेय ने बताया कि अर्चना एक्सप्रेस में 31 अगस्त का रिजर्वेशन कराया था। लेकिन अचानक ट्रेन कैंसिल होने की सूचना मिली। परिवार के साथ कई दोस्त भी साथ जाने वाले थे। अब सभी निराश हैं।

कैंसिल की गई ट्रेनें

1. पटना-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 31.08.2021, 04.09.2021, 07.09.2021 और 11.09.2021 को कैंसिल रहेगी।

2. 02356 जम्मूतवी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.09.2021, 05.09.2021, 08.09.2021 एवं 12.09.2021 को रद्द रहेगा।

3. 03005 हावड़ा-अमृतसर स्पेशल : 30.08.2021 से 12.09.2021 तक रद्द रहेगा।

4. 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल : 31.08.2021 से 14.09.2021 तक रद्द।