पटना ब्यूरो। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत नृत्य प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) का आयोजन सोमवार को टीपीएस कॉलेज, पटना में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो। शालिनी मुख्य अतिथि रही। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो। उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता में शास्त्रीय नृत्य, अर्द्ध-शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य संवर्ग में विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों को आनंदित कर दिया। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायक मंडली ने एकल शास्त्रीय नृत्य में मो। आरिफ, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, पटना और सुशील राज, स्नातकोत्तर विभाग, पीपीयू, पटना को संयुक्त रूप से क्रमशः कथक एवं भरतनाट्यम की प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार एवं अमित कुमार सिंह, एएन कॉलेज, पटना एवं निलेश आचार्य, बीएस कॉलेज, दानापुर को संयुक्त रूप से क्रमशः भरतनाट्यम एवं कथक के लिए द्वितीय पुरस्कार तथा विशाल कुमार, एएन कॉलेज, पटना को कथक नृत्य के लिए तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। अर्द्धशास्त्रीय नृत्य संवर्ग में एकल प्रस्तुतियों के लिए शोभन सुप्रियो रॉय, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना एवं निलेश आचार्य, बीएस कॉलेज, दानापुर को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार एवं सुशील राज, स्नातकोत्तर विभाग, पीपीयू एवं मो। आरिफ, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार तथा शिवम राज, बीडी कॉलेज, पटना को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। सामूहिक लोकनृत्य संवर्ग में एएन कॉलेज, पटना को जट-जटिन एवं आरकेडी कॉलेज, पटना को हरियाणवी लोकनृत्य की प्रस्तुति के लिए संयुक्त रूप से प्रथम घोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ। नुपूर, सहायक प्राध्यापिका, इतिहास विभाग ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ। अनिता सिंह, सहायक प्राध्यापिका, भूगोल विभाग के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ। अबू बकर रिजवी तथा अन्य सदस्य डॉ। सानंदा सिन्हा, नीरज कुमार रंजन, पूजा सिंह एवं मृत्युंजय कुमार उपस्थित थे। सभागृह में महाविद्यालय के सभी वरिष्ठ प्रोफेसर एवं अन्य छात्र-छात्राएं भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।