पटना के ज्ञान भवन में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से 19 और 20 मई को दो दिवसीय स्पोर्ट्स कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय विशिष्ट अतिथि होंगे। इसकी जानकारी आज पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने दी। बताया कि दो दिवसीय कान्क्लेव में देश भर से प्रसिद्ध ओलंपिक खिलाड़ी, प्रशिक्षक, खेल विशेषज्ञ और खेल प्रबंधक बिहार में खेल और खिलाडिय़ों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने विचार और महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत करेंगे, जिसके आधार पर सरकार को नई खेल नीति के दिशा निर्देश और अनुपालन में काफी सहयोग मिलेगा।

प्राधिकरण के नए लोगों का होगा अनावरण

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को पारदर्शिता के साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए सरकार द्वारा एक स्वायत्त संस्था के रूप में मान्यता मिली है जिससे नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ प्राधिकरण बिहार में खेल और खिलाडिय़ों के सर्वागीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। खेल प्राधिकरण के नए लोगों के अनावरण के साथ-साथ नए खेल नियुक्ति पोर्टल और वार्षिक खेल कैलेंडर को भी जारी किया जाएगा।

महिलाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना मुख्य उद्देश्य

वहीं प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज राज ने बताया कि बिहार का लक्ष्य आगामी 2028 ओलंपिक खेल में देश की टीमों में बिहार के खिलाडिय़ों की भागीदारी सुनिश्चित करना है और इस दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। दो दिवसीय खेल सम्मेलन के अलग अलग सत्र में आमंत्रित विशेषज्ञों द्वारा बिहार में खेल और खिलाडिय़ों के लिए बेहतर दिशा तय करने सर्वश्रेष्ट नीतियों और प्रयोगों से सीखने और उसका अनुपालन करने खेल और खिलाडिय़ों का बेहतर प्रबंधन और देख रेख के साथ-साथ महिलाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और उनके प्रदर्शन, उपलब्धियां और क्षमता के विकास के उपायों पर विस्तार से चर्चा होगी।

कान्क्लेव में यह होगा खास

पटना(ब्यूरो)। 19 और 20 मई को स्पोर्ट्स कान्क्लेव 2.0 के आयोजन स्थल ज्ञान भवन में एक गेमिंग जोन की भी व्यवस्था की गई है। बिहार के बच्चों और युवाओं को, दुनिया भर में तेजी से प्रचलित हो रही खेल की इस आधुनिक विद्या क्र"ई स्पोर्ट्र्सक्र" के प्रति जागरूक करने तथा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गेमिंग जोन बनाया गया है। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर बिहार को गौरवान्वित करने वाले पदक विजेता प्रतिभावान खिलाडिय़ों को सम्मानित करने और दूसरे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विजेता खिलाडिय़ों की उपलब्धियों के साथ तस्वीर की प्रदर्शनी भी क्र"वाल ऑफ फेमक्र" के रूप में लगाई जाएगी।

देशभर से ओलंपियन होंगे शामिल

वहीं, कान्क्लेव में अपने विचार और सुझाव रखने वाले प्रमुख हस्तियों में पद्मभूषण और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य प्रशिक्षक पुलेला गोपीचन्द, पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ओलंपियन और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की, ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष गगन नारंग, बॉस्केट बॉल की दुनिया में सिंह सिस्टर्स व भारतीय बॉस्केटबॉल टीम की कप्तान दिव्या सिंह, कबड्डी लगी के सह संस्थापक चारू शर्मा, नेशनल सेंटर फॉर स्पोटर्स साइंस एड रिसर्च के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ विभू कल्याण नायक, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुरगुंडे, एनडीटीवी की स्पोटर्स एडिटर रिका रॉय समेत कई खिलाड़ी व खेल के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग अलग-अलग सेशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

खेल में बदल रहा बिहार

स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2.0 में शामिल होने पटना पहुंचे गगन नारंग ने आयोजकों के प्रति हर्ष जताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास सराहनीय है। बिहार में खेल का माहौल बदल रहा है। हाल के दिनों में यहां से जैसे परिणाम निकल के आए है उसे बस थोड़ा पुस की जरूरत है। उम्मीद है कि यहां से भी जल्द ओलंपियन निकलेंगे। इस कॉन्क्लेव में जो भी दिग्गज शामिल हो रहे है उनसे भी आशा है कि बिहार को उनका संपूर्ण लाभ मिलेगा।