पटना ब्‍यूरो । पटना जंक्शन आम यात्रियों के लिए कितना सुरक्षित है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकत है कि वहां टिकट जांच करने वाले टीटीई पर टिकट जांच के दौरान अपराधी ताबड़तोड़ चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हो जाता है और रेल प्रशासन मूक दर्शक बना रहता है। ऐसे में अगर आम यात्रियों के ऊपर हमला कर दिया जाए तो रेलवे सुरक्षा में लगा फोर्स कुछ नहीं कर पाएगा। दरअसल पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर टिकट चेक करने के दौरान आउट साइडर युवक ने चाकू से उप टिकट महा निरीक्षक देवेश कुमार सिंह के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उप टिकट महा निरीक्षक देवेश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इलाज के लिए पटना जंक्शन के पास बने रेल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
-सुबह 11 बजे हुई घटना
रेल अधिकारियों के मुताबिक
शुक्रवार सुबह 11 बजे बख्तियारपुर रेल टिकट उप महा निरीक्षक देवेश कुमार सिंह पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर टिकट चेक कर रहे थे। इस दौरान एक आउट साइडर युवक को टिकट दिखाने की मांग की गई। युवक के पास टिकट नहीं होने पर टीटीई और युवक के बीच सवाल-जवाब होने लगा मौका देखते ही युवक ने उप टिकट निरीक्षक के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गया। घरना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल टीटीई को रेल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा गया है।
-टीटीई को 12 टांके लगे हैं
पटना जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर अरूण कुमार ने बताय कि टीटीई देवेश कुमार को घटना के बाद रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति डॉक्टर ने खतरे से बाहर बताई है। उन्होंने बताया कि टीटीई देवेश कुमार को 12 टांके लगे हैं। आउड साइर गर्दन और उसके आसपास चाकू से हमला किया। फिलहाल इस मामले में आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में रेल पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की सहायता से गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
-टीटीई को सुरक्षा को लेकर उठी मांग
टीटीई देवेश कुमार के ऊपर जानलेवा हमला होने के बाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने रेल प्रबंधक से टीटीई को सुरक्षा देने की मांग की है। दानापुर रेल मंडल में तैनात कई टीटीई ने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से बात करते हुए बताया कि टिकट जांच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था होना आवश्यक है। बगैर सुरक्षा के टिकट जांच करने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
- टीटीई ने बताई आपबीती
पटना जंक्शन पर तैनात रेल पुलिस के एक सिपाही ने बताया कि हमला के बाद रेल पुलिस को टीटीई ने अपना आपबीती बताई। टीटीई देवेश कुमार ने अपने बयान में बताया कि जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर नियमित चेकिंग कर रहा था। इस दौरान एक यात्री से टिकट की मांग की। जब उसने टिकट न होने की बात कही तो जुर्माना देने को कहा गया। उसने अपने आपको वेंडर बताया तो उन्होंने से लाइसेंस दिखाने को कहा। लाइसेंस नहीं होने पर जुर्माना देने की बात कही। जिसके बाद तू-तू मैं- मैं पर उतर गया। फिर पास ही पपीता बेच रहे रहे वेंडर का चाकू छीन उनके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
-आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से कर रही हैैं जांच
स्टेशन डायरेक्टर अरूण कुमार ने बताया कि टीटीई देवेश कुमार पर हुए हमले की जांच आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से कर रही हैैं मामला दर्ज कर पूरे घटना की जांच सीसीटीवी से की जा रही है। रिपोर्टर द्वारा पूछने पर स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि अपराधी यात्री था या नहीं ये जांच के बाद ही पता चलेगा। नाम न छापने की शर्त पर एक रेल कर्मी ने बताया कि पटना जंक्शन पर अनधिकृत वेंडरों से न सिर्फ यात्री परेशान हैं बल्कि रेल कर्मचारी भी परेशान रहते हैं।
-यात्री भी सुरक्षित नहीं
पटना जंक्शन पर टिकट जांच करने वाले टीटीई अगर सुरक्षित नहीं है आम यात्री कितना सुरक्षित रहेगा। रेलवे की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने बताया कि आउट साइडर था। ऐसे में सवाल उठता है कि अनाधिकृत रूप से कोई पटना जंक्शन पर प्रवेश कर टीटीई पर हमला कर चला जाता है, ऐसे में पटना जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्री भी खतरे से खाली नहीं है। क्योंकि घटना पांच घटे गुजरने के बाद भी अपराधी पकड़ा नहीं गया है।
आउट साइडर ने आकर टीटीई के ऊपर चाकू से हमला किया है। जीआरपी में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच आरपीएफ की ओर से भी की जा रही है। जल्द ही अपराधी पकड़ा जाएगा।
- प्रकाश कुमार पांडा, आरपीएफ कमांडेंट
टीटीई को कोई सुरक्षा नहीं मिली है। हम लोग जान पर खेलकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। टीटीई को अगर सुरक्षा मिल जाए तो बेहतर होगा।
- अंजू, टीटीई
टीटीई को फिजिकल ट्रेनिंग नहीं मिलती है। चेकिंग के दौरान यात्री लड़ाई करने लगते है। टीटीई की सुरक्षा एक बड़़ा मुद्दा है। चेकिंग के दौरान सुरक्षा मिलनी चाहिए।
- संजीव कुमार, टीटीई
पटना जंक्शन पर लगेज स्कैनर तक काम नहीं कर रहा है। जिसको मन होता प्लेटफॉर्म पर चला जाता है। सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। इसके रेलवे को तुरंत एक्शन लेने की आवश्यकता है.
- सौरभ कुमार, आम पब्लिक
पटना जंक्शन पर टीटीई के उपर हुए हमला दुखद घटन है। रेल कर्मचारियों की सुरक्षाा के साथ स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता है। क्योंकि सुरक्षा नहीं होने की वजह से कोई भी स्टेशन कुछ भी लेकर चला जाता है।
- वर्षा, आम पब्लिक