पटना(ब्यूरो)। जीपीओ के पास मीठापुर पुल के नीचे दस दिनों में आटो स्टैंड बनकर तैयार हो जाएगा। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि पुल के निचले भाग में गुरुवार से ढ़लाई शुरू कराएं।
नगर आयुक्त ने बताया कि रेलवे ने भी तेजी से वाहन स्टैंड का निर्माण शुरू करा दिया है। आटो चालकों को तत्कालिक राहत दिलाने के लिए जीपीओ पुल के नीचे आटो स्टैंड की अनुमति दी जा रही है। बाद के दिनों में यह रास्ते के रूप में इस्तेमाल होगा। किनारे वाले भाग में एक ड्रेनेज का निर्माण कराया जा रहा है। पुल के दक्षिण हिस्से में रेलवे की तरफ से 100 फीट चौड़ी और 100 फीट लंबी जमीन शौचालय निर्माण के लिए उपलब्ध करायी गयी है। पुल के निचले हिस्से में ढलाई के बाद शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। यहां अत्याधुनिक शौचालय और मूत्रालय बनेगा।
मस्जिद के सामने ड्रेनेज के साथ बननेगी पीसीसी सड़क
नगर आयुक्त ने बताया कि मस्जिद के सामने की सड़क को ऊंची की जाएगी। ड्रेनेज की भी व्यवस्था रहेगी। इस क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। नये वाहन पार्किंग स्थल तक सड़क का निर्माण होगा। इस सड़क का इस्तेमाल पूर्णरूप से वाहन पार्किंग स्थल बन जाने के बाद इस्तेमाल होगा। फिलहाल जीपीओ के सामने से मीठापुर पुल के नीचे छोटे भाग में स्थित आटो स्टैंड का इस्तेमाल होगा।
रेलवे से यातायात पुलिस कर रही बात, करबगिहया में भी आटो स्टैंड
नगर आयुक्त ने बताया कि यातायात एसपी को कहा गया है कि करबिगहिया की तरफ के आटो स्टैंड से संबंधित उलझन को दूर करने के लिए रेलवे से बात करें। रेल एसपी की पहल का इंतजार है। पटना पूर्वी क्षेत्र के आटो चालकों को करबिगहिया की तरफ स्टैंड मिल जाएगा।
आटो यूनियनों का आमरण अनशन स्थगित
नगर निगम और यातायात पुलिस के आग्रह पर आटो यूनियन के नेताओं ने पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क में आमरण अनशन कार्यक्रम को स्थगित दिया। यूनियन नेताओं को स्पष्ट बता दिया गया कि मेट्रो के कार्य चलने दें। आटो स्टैंड का निर्माण शुरू हो गया है। 10 दिनों में जीपीओ के पास मीठापुर पुल के नीचे एक छोटा आटो स्टैंड मिल जाएगा। दो माह के अंदर रेलवे स्टैंड तैयार कर लेगा। उसमें बड़े भाग आटो के लिए आवंटित है।