- ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर कर्मियों ने बैंकों के सामने किया प्रदर्शन

PATNA/ CHAPRA : केन्द्र सरकार के विरोध में शुक्रवार को विभिन्न ट्रेड यूनियनों की स्ट्राइक का असर सारण में भी दिखा। सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सभी बैंकों में ताले लटके रहे और वित्तीय सेवाएं पूरी तरह ठप रही। बीमा और डाकघर की सेवाएं भी बाधित रही। यूनियनाें के नेता लाल झंडा लेकर बैंकों, डाकघर, बीमा कंपनी बंद कराते रहे। कई जगह नुक्कड़ सभा कर नारेबाजी की गई। स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम, डाकघर में कामकाज ठप रहा।

भाकपा ने निकाला जुलूस

ट्रेन यूनियनों की हड़ताल के समर्थन में भाकपा ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए जुलूस निकाला। नुक्कड़ सभा व नारे भी लगाये गये। मजदूरों को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि यह हड़ताल केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ मील का पत्थर साबित होगी। एक डीआई को विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में प्रवेश देकर मोदी सरकार बेकारी को बढ़ावा दे रही है। जुलूस में चुल्हन प्रसाद सिंह, उमेश सिंह, सुखनंदन सिंह, राजदेव प्रसाद, प्रेम सुंदर मांझी, परमात्मा प्रसाद, केएन सिंह, श्रीभगवान तिवारी, पशुपतिनाथ सिंह, हरिबल्लभ सिंह समेत दर्जनों कामरेड मौजूद थे।