-फूलों से भगवती का अलौकिक श्रृंगार, भगवती को व्यंजन चढ़ाकर पूजा-अर्चना किया

PATNA

: अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में तीन दिवसीय बसिऔरा मेला सोमवार को शुरू हुआ। सप्तमी पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर भगवती को भोग लगाया। मंदिर में फूलों से भगवती का अलौकिक श्रृंगार किया गया। इस मौके पर माली समाज की ओर से रात में भजन-कीर्तन के बीच भगवती का अलौकिक श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि बसिऔरा मेला में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ रही है। पुजारियों की माने तो चैत में गर्मी से पूर्व भगवती की पूजा से शीतलता बनी रहती है। वर्ष में दो बार लगने वाले बसिऔरा मेला में सप्तमी से नवमी तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस मेला के अंतिम दिन यानी बुधवार को नवमी पूजन होगा। इस मेला में ग्रामीण इलाकों से महिला-पुरुष बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे रहे।