-पटना जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात

PATNA: कार्तिक पूर्णिमा को लेकर संडे को पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है। इस वजह से पटना जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इसे लेकर रेल प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं दूसरी ओर पटना के गंगा घाटों पर साधु-संतों ने डुबकी लगाई। इधर प्लेटफॉर्म पर श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए गेट निर्धारित हैं। वहीं, गंगा स्नान के लिए पटना से मोकामा और बक्सर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की गई.आरपीएफ पोस्ट पटना जंक्शन के प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को तैनात किया गया है। आरपीएफ के कमांडेंट आलोक कुमार ने पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जवानों को निर्देश दिया कि गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की हरसंभव मदद करें।

वाहनों की नो एंट्री

गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रविवार आठ बजे से पटना जंक्शन परिसर में किसी भी प्रकार के वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई। आरपीएफ के इंस्पेक्टर वीके सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर आम आदमी की एंट्री गेट नंबर दो और तीन से होगी। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए हजारों श्रद्धालु ट्रेन से पटना आते हैं। वहीं, पटना से भी हजारों लोग मोकामा और बक्सर जाते हैं। भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन अलर्ट है।