पटना (ब्यूरो)। फूलों की मनमोहक क्यारियां, जानवरों की धमाचौकड़ी और प्राकृतिक छटा के बीच प्यार का इजहार करना युवाओं की पहली पसंद बन गई है। प्यार का सप्ताह शुरू होते ही पटना जू और प्रमुख पार्कों में सुबह से ही कपल्स जोड़ों की भीड़ लगने लगी। रोज डे पर युवाओं ने अपने चाहने वालों को गुलाब देकर अपनी भावनाओं का इजहार किया तो किसी ने प्यार व दोस्ती जैसे रिश्तों की मजबूती के लिए सुबह से शाम तक एकांत में बैठ कर प्लानिंग करता रहा। इस दौरान दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने शहर के कई कपल्स से बात की तो सब ने कहा कि ब्बत में रहें और मोहब्बत के साथ जिएं। पढि़ए रिपोर्ट

वेलेंटाइन वीक है खास

संजय गांधी जैविक उद्यान में आने वाले कपल्स फिरोज अख्तर और साइमा ने बताया कि वेलेंटाइन वीक के बहाने मोहब्बत का इजहार होता है। साथी के साथ समय व्यतीत करने का अवसर मिलता है। सभी लोग मोहब्बत से रहें और मोहब्बत में जिएं। जो लोग मोहब्बत को लेकर चलते हैं वे दुनिया में निश्चित ही कामयाब होते हैं। उन्होने बताया कि साल 2016 में शादी हुई। मगर मोहब्बत की शुरुआत यहीं जू से हुई। इसलिए हर साल रोड डे पर संजय गांधी जैविक उद्यान में आकर एंज्वाय करते हैं।


हर युवा को रहता है इंतजार

रोज डे पर प्रेम का इजहार करने का तरीका युवाओं ने अलग-अलग चुना। शहर के कुणाल सिकंद और प्रियंका सिंह ने भी कुछ अलग अंदाज में मोहब्बत की कहानी बयान की। कुणाल ने बताया कि वेलेंटाइन वीक एक ऐसा वीक है जिसमें प्यार का इजहार और भावनाओं को व्यक्त करने का मौका देता है। गुलाब देकर लोग दोस्ती के रिश्ते को प्रगाढ़ करने का एक बहाना है। इसलिए हर युवा को इस वीक का इंतजार रहता है।


कपल्स ने की जमकर बोटिंग

वेलेंटाइन वीक के पहले दिन प्रेमी युगलों व विवाहितों ने एक दूसरे के साथ समय व्यतीत कर व इंज्वाय करने के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान में स्थित तालाब में जमकर बोटिंग की। आलम ये था कि तालाब के सभी नाव की एडवांस्ड बुकिंग की गई थी। बोटिंग के लिए क्यू में कपल्स खड़े थे। दोपहर 12 बजे के बाद आने वाले कपल्स को टिकट नहीं मिला क्योंकि शाम के चार बजे तक कोई भी नाव खाली नहीं थी। कर्मचारियों ने बताया कि शाम चार बजे के बाद बोटिंग करने की अनुमति नहीं है, इसलिए टिकट बुकिंग नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा ईको पार्क व गांधी मैदान सहित शहर के प्रमुख पार्कों में कपल्स ने मोहब्बत का इजहार किया।

खूब बिके पिज्जा-बर्गर

रोड डे पर संजय गांधी जैविक उद्यान में आने वाले कपल्स ने पिज्जा और बर्गर का भी स्वाद चखा। रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी रौशन ने बताया कि सामान्य दिनों से 60 फीसदी अधिक बिक्री हुई। वेलेंटाइन वीक को लेकर रेस्टोरेंट में विशेष तैयारी की गई। किसी प्रेमी युगल को खाने-पीने को लेकर कोई दिक्कत न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। कपल्स ने जानवरों के प्रति उदारता दिखाते हुए अपने साथ लाया खाना खिलाकर प्रेम का इजहार किया।