पटना (ब्यूरो)। झारखंड को हरा कर पहली बार बिहार 67वां नेशनल स्कूल फुटबॉल अंडर-14(बालक) 2023-2024 चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इसकी जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में बिहार की टीम ने कुल 29 गोल मारे तथा एक मैच भी नहीं हारी जो बिहार के लिए एक शानदार उपलब्धि है।

टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा गोल करने वाले, बेस्ट डिफेंडर और बेस्ट प्लेयर का खिताब बिहार के खिलाड़ियों के नाम ही रहा। पूरी प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर और सबसे ज्यादा गोल करने का खिताब अनिल कुमार को मिला इन्होंने पूरे प्रतियोगिता में कुल 9 गोल दागे। जबकि बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड हिमांशु कुमार को और फाइनल के बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड रितेश कुमार को प्रदान किया गया।

बिहार टीम के सफल प्रदर्शन पर प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज राज ने कहा कि यह जीत बताती है कि सरकार द्वारा बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर किये जा रहे प्रयास और सहयोग सामने आने लगे हैं। वहीं बिहार टीम की इस शानदार जीत पर खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेंदर ने पूरी विजेता टीम को ढेरों बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।