पटना (ब्यूरो)। पाटलिपुत्र खेल परिसर में गुरुवार से शुरू राष्ट्रीय रग्बी सेवेंस चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में बिहार ने 38-5 और 14-0 से गोवा को हराकर जीत से आगाज किया। जीत में हर्ष राज और राजेश ने पांच-पांच अंक, गौरव ने चार अंक का योगदान दिया। महिला वर्ग में बिहार टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात को 58-0 से हराया। मैच में गुडिय़ा, श्वेता शाही ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। पहले दिन 38 मैच हुए। इसमें दिल्ली, सर्विसेज, हरियाणा, बंगाल और महाराष्ट्र की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में जगह बनाई। यह प्रतियोगिता 26 जून तक चलेगी। प्रतियोगिता में 29 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पुरुष वर्ग में 29 और महिला वर्ग में 27 टीमों के 900 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

अपने मुकाम की ओर बढ़ रहा रग्बी : श्रवण कुमार

टूर्नामेंट के उद्घाटन पर पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि रग्बी धीरे-धीरे अपने मुकाम की ओर बढ़ रहा है। बच्चे इस खेल में रुचि लेने लगे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छा खेलने वालों की इज्जत सभी करते हैं। खेल जाति और धर्म से ऊपर की चीज है। आप खिलाडिय़ों में से कोई न कोई देश के बाहर भारत के लिए खेलने जाएंगे। देश का नाम रौशन करेंगे। उद्घाटन के मौके पर सभी राज्यों से आई टीमों ने मार्च पास्ट किया। विधान पार्षद संजय प्रकाश मयूख ने खिलाडिय़ों को जीत की शुभकामनाएं दीं। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रङ्क्षवद्रण शंकरण ने कहा कि गर्मी को देखते हुए दूधिया रोशनी में खेलने की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ी यहां से अच्छी यादें लेकर जाएंगे। रग्बी फुटबाल एसोसिएशन के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। दक्षिण अफ्रीका से बिहार आकर टीम को प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारतीय रग्बी फुटबाल यूनियन के सीईओ नासिर हुसैन, बिहार के कार्यकारी सचिव कुमार सिद्धार्थ, मुकेश कुमार ङ्क्षसह, गौतम प्रताप ङ्क्षसह, दराख्वशीद आलम, दिलीप कुमार, विक्रम यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।

ये टीमें ले रही हैं हिस्सा

बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, केरल, पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, दमन और दीव, पुडुचेरी, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, द सर्विसेज, हरियाणा, ओडिशा।