पटना ब्यूरो | 41वीं जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल बालक—बालिका का आयोजन 21 से 25 फरवरी तक पटना में होने जा रही है। इसमें भाग लेने के लिए बिहार की 25-25 बालक-बालिका खिलाड़ियों की घोषणा बुधवार को कर दी गई है। सॉफ्टबॉल बिहार संघ के चयनकर्ता के द्वारा 25-25 खिलाड़ी की सूची संघ को दे दी गई। जिसकी घोषणा सॉफ्टबॉल संघ बिहार की महासचिव प्राची शर्मा ने दी। संघ के संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स कंकड़बाग़ के रेनबो मैदान पर लगेगी। सभी खिलाड़ी 8 फरवरी को बिपिन कुमार को रिपोर्ट करेंगे। प्रशिक्षण शिविर 9 से 15 फरवरी तक चलेगी। उसके बाद फाइनल टीम की प्रशिक्षण शिविर 16 से 20 फरवरी तक चलेगी।
बालिका का नाम इस प्रकार है-
जूही कुमारी (मुज़फ़्फ़रपुर ), नंदनी सिंह (मुज़फ़्फ़रपुर), जाह्नवी रंजन यादव (मुज़फ़्फ़रपुर), श्रुति प्रिया (मुज़फ़्फ़रपुर), श्रेया सिंह (मुज़फ़्फ़रपुर), शेर्या रमेश (पटना), पूजा कुमारी (सारण), नंदिनी शर्मा (मुज़फ़्फ़रपुर), पायल भारती (पटना), ज्योति कुमारी (पटना), अनुष्का मिश्रा (पटना), ज़ैनब अली (पटना), मुस्कान कुमारी (पटना), स्नेहा कुमारी (पटना), गुरिया कुमारी(सारण), कृत्ति सिंह (पटना), स्वाति कुमारी (पटना), अंजलि कुमारी (पटना), सुहानी कुमारी (पटना), टिया शर्मा(पटना), निहारिका कुमारी (मुज़फ़्फ़रपुर), अभिलाषा (मुज़फ़्फ़रपुर), प्रिया चौहान (भोजपुर), सिद्दीकी रॉय (पटना), सौम्या कुमारी (पटना) । कोच— स्वेता कुमारी,साक्षी गुप्ता, जागृति श्रीवास्तव।
बालक के नाम इस प्रकार है
राहुल कुमार (नालंदा), देवरंजन गुप्ता (नालंदा), आदित्य कुमार यादव (सारण), उमंग किमार सिंह (सारण), करण रेड्डी (नालंदा), कृष्ण कन्हैया (नालंदा), यशवर्धन (सारण), ओम विशाल (बांका), मो। रिजवान (पटना), शशांक शर्मा (पटना), निदेश कुमार (वैशाली), नीतीश कुमार (सारण), करण (सारण), रौनक कुमार (पटना), रोहित कुमार (सारण), हर्ष कुमार (समस्तीपुर), शुभम रॉय (मुजफ्फरपुर), अंशु रोहित राज (पटना), हिमांशु राज (मुजफ्फरपुर), विक्रम (मुज़फ्फ़रपुर),जयंत राज (वैशाली), प्रियांशु राज (मुज़फ़्फ़रपुर), शुभम कुमार (पटना), कृश कुमार (मुजफ्फरपुर), सौरव कृष्णा (पटना)। कोच-साकेत कुमार, रवि राय, प्रमोद कुमार।