BIHARSHARIF: नालंदा जिले के ¨बद और राजगीर से दो अधिकारियों को घूस लेते निगरानी टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई सोमवार को हुई। निगरानी टीम दोनों को पटना ले गई है।

जानकारी के मुताबिक राजगीर में बिहार के पहले पुलिस ट्रे¨नग सेंटर के भवन का निर्माण करा रहे कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार रस्तोगी को पटना के संवेदक सुनील कुमार से फ्0 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया। अभियंता 9 लाख रुपये का चेक निर्गत करने के एवज में घूस ले रहे थे। उनके पास से एक लाख दो हजार रुपये नकद मिले। इसमें से म्फ् हजार रुपये के पुराने नोट तथा फ्9 हजार के नए नोट हैं। वहीं, निगरानी टीम ने ¨बद में पदस्थापित बीईओ मंकेश्वर शर्मा को ब् हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। टीम के डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार सिंह ने बताया कि पटना के संवेदक सुनील कुमार ने निगरानी में आवेदन दिया था कि उनके काम किए हुए नौ लाख रुपये के चेक जारी करने की एवज में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर एके रस्तोगी उनसे फ्0 हजार रुपये मांग कर रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि इंजीनियर के कार्यालय में बैग से म्फ् हजार रुपये बरामद हुए। वहीं निवास से फ्9 हजार रुपये नकद पाए गए। इस छापेमारी में निगरानी के नव प्रोन्नत डीएसपी अमरनाथ सिंह, डीएसपी जयप्रकाश पाठक, डीएसपी विनोद कुमार, अजय प्रताप सिंह, मणिकांत, शशिकांत, जवाहर पासवान सहित अन्य शामिल थे।