पटना (ब्यूरो)। मानपुर के शहीद ईश्वर चौधरी होल्ट मैदान में तीन दिवसीय गयाजी महोत्सव का समापन शनिवार की देर शाम किया गया। मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव एवं वजीरगंज विधायक वीरेंद्र ङ्क्षसह नेच्स्वच्छता व सुंदरता को लेकर संकल्प दिलाया। महोत्सव में शिरकत करने आए केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कार्यक्रम के दौरान भाषण में गया जिले को एक बड़ी सौगात दी है। मंत्री ने कहा कि गया-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित कंडी नवादा के समीप और फल्गु नदी के किनारे स्थित वन को बॉयो डायवर्सिटी पार्क के रूप में निर्माण करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है।
डीपीआर तैयार करने का दिया निर्देश
इसका डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है और बहुत जल्द ही उसका कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा, ताकि फल्गु नदी के बाढ़ को भी रोकने में सार्थक हो सके। पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत आवश्यक है। साथ ही कुछ महीने पहले ब्रह्मयोनि पहाड़ के स्थित नगर वन बनने का संकल्प पूरा हो गया है। अगले माह में विधिवत उद्धघाटन किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि हमने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि शहर में जितने भी पहाड़ हैं, उन सभी पहाड़ों पर पौधे लगाए जाएंगे.च्स्वच्छ गयाजी वैसे हरित गयाजी बनाने का कार्य किया जाएगा.उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों से वनमित्र बनाने के लिए आग्रह किया। एक-एक पौधा लगाने का आग्रह किया है। मंत्री ने जिलाधिकारी और वन अधिकारी को निर्देशित किया गया है, ताकि हरित गयाजी बनाने में सफल हो पाए। साथ ही आग्रह करते हुए कहा कि ङ्क्षसगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नही करें और न किसी को करने दे, क्योंकि प्लास्टिक पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया गया है। मेयर ने गया नगर निगम के बोर्ड से पारित गयाजी का नामकरण पत्र को केंद्र से मुहर लगाने हेतु केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को सौंपे। मौके पर मनोज कुमार, ओमप्रकाश ङ्क्षसह, विनोद यादव, डॉ बिरेंद्र यादव, अंकुश बग्गा, मुन्ना डालमिया, अनिल स्वामी, भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक शंकर दयाल पाण्डेय आदि मौजूद थे।