पटना (ब्यूरो)। दूबे क्लिनिक के संस्थापक स्व। वैद्य सुभाष दूबे जी की प्रथम पुण्यतिथि पर दूबे क्लिनिक मेडिकल कैम्प एवं जरुरतमंदो के बीच कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर स्व। वैद्य सुभाष दूबे के पुत्र एवं प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य, समाजसेवी एवं लंगरटोली स्थित दूबे क्लिनिक के निदेशक डॉ। सुनील कुमार दूबे ने 501 कंबल जरूरतमंदों के बीच रात्रि के समय पत्नी उषा दूबे के साथ घुम कर वितरित किया। इस अवसर डॉ। दूबे ने कहा कि उनके पिता वैद्य सुभाष दूबे का निधन पिछले साल 16 जनवरी को हो गया था। आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि है। इस अवसर पर दूबे क्लिनिक की ओर से मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें ब्लडप्रेशर, मधुमेह, वजन, ऑक्सीजन लेबल एवं अन्य बीमारियों की विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच की गयी एवं परामर्श भी दिया गया। डॉ सुनील दूबे ने बताया कि उनके पिता स्व। वैद्य सुभाष दूबे ने भी पूरे जिंदगी जरूरतमंदों एवं बेसहारा लोगों की मदद की। आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका जीवन सदैव हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। इसलिए आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर विशेष रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर डॉ। सुनील दूबे के अतिरिक्त संजय तिवारी, भाजपा नेता अनिल सहनी, रणवीर कुमार आर्या, अंजन कुमार, रोहित कुमार, अनिल कुमार पाण्डेय, लालबाबू पासवान, पवन पाण्डेय, कुणाल सिंह, संजीव कुमार, सन्नी दूबे समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।