पटना ब्यूरो। पटना विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सोमवार को वाणिज्य महाविद्यालय को 30 रनों से हराकर बीएन कालेज ने खिताब पर कब्जा कर लिया। साइंस कालेज मैदान पर बीएन कालेज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 138 रन बनाए। जवाब में वाणिज्य महाविद्यालय की टीम 19.1 ओवर में 108 रन पर आलआउट हो गई। प्लेयर आफ द मैच बीएन कालेज के प्रवीर राज बने। पटना विश्वविद्यालय के स्पोट््र्स सेक्रेट्री डा। दीप नारायण सरवन ने बताया कि प्रतियोगिता में टाप-4 में रहीं टीमों से 16 खिलाडिय़ों को ईस्ट जोन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ओडिशा के गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय भेजा जाएगा। मौके पर वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो। एसबी लाल, पटना साइंस कालेज के प्राध्यापक डा। शेखर, वाणिज्य महाविद्यालय खेल प्रभारी डा। सुप्पन प्रसाद ङ्क्षसह, मदन मोहन शर्मा, बीएन कालेज के पीटीआई मो। जावेद आदि उपस्थित रहे।