पटना (ब्यूरो)। ज्ञानवद्र्धन के उद्देश्य से पटना जू और शहीद वीर कुंवर ङ्क्षसह आजादी पार्क में बोनांजा विमान लगाया गया था। विमान को दोनों जगह सेल्फी प्वाइंट के रूप में लगा दिया गया। यहां आने वाले लोग इस विमान के आगे सेल्फी लेते हैं। लेकिन, लोगों को विमान के बारे में जानकारी देने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई। इसके चलते यह विमान सिर्फ सेल्फी प्वाइंट तक ही सिमट कर रह गई। यहां आने वाले सैलानी आते हैं विमान का दीदार करते हैं और सेल्फी लेकर चले जाते हैं।

पटना एयरपोर्ट से लाया गया था बोनांजा विमान

पटना जू के रोज गार्डेन और शहीद वीर कुंवर ङ्क्षसह आजादी पार्क के मुख्य द्वार पर लगे बोनांजा विमान को पटना एयरपोर्ट से लाया गया था। यह राज्य सरकार का 35 साल पुराना विमान है। 35 फीट लंबा प्लेटफार्म बनाकर इस विमान को उस पर रखा गया है। चिडिय़ाघर और शहीद वीर कुंवर ङ्क्षसह आजादी पार्क आने वाले दर्शक विमान के साथ सेल्फी लेना नहीं भूलते हैं। एक इंजन वाले इस विमान की पेंङ्क्षटग कर लोगों के दीदार के लिए लगाया गया है। लोगों को इस विमान के बारे में पैनल लगाकर जानकारी दी जानी थी।

साल पहले बिहार आया था बोनांजा
एयरपोर्ट अधिकारियों की मानें तो यह विमान करीब 40 साल पहले पटना लाया गया था। यह एक छोटा और हल्का विमान है। इसका काफी दिनों तक इस्तेमाल होता रहा। अब यह काफी पुराना हो गया है। इसलिए एयरपोर्ट ने इसे पटना जू के हवाले कर दिया।