1 लाख 42 हजार 200 रुपए खर्च कर चुका है

वह पटना के शाहपुर इलाके की रहने वाली लड़की से इतना परेशान हुआ कि दिल्ली के मुकुन्दपुर से शिकायत करने पहुंचा। उसने अबतक झूठे केस में फंसने के डर से जूही उर्फ सपना नाम की लड़की और उसके घर वालों पर 1 लाख 42 हजार 200 रुपए खर्च कर चुका है। सिद्धार्थ पाण्डे दिल्ली में रहता है मगर मूल रूप से वह अकिलपुर पटना का रहने वाला है। मई 2012 में वह एक मैरिज फंक्शन में गंगहारा शाहपुर आया था।

उससे दोस्ती करती है

इस दौरान एक छोटी बच्ची से एक लड़की ने अपने फोटो और मोबाइल नम्बर भेजा। सुबह जब उसने उस नम्बर पर फोन किया तो लड़की ने कहा कि उससे दोस्ती करती है। इंकार करने के बाद भी बार-बार वह फोन करने लगी। बात इतनी हुई कि फंसने फंसाने की धमकी देने लगी। सिद्धार्थ ने बताया कि सुसाइड करने और नम्बर पुलिस को देने की धमकी देती रही। इस डर से वह उसके लिए जो मांगती वह कूरियर से भेजता रहा। यहां तक कि उसकी मां श्यामा और बहन ज्योति भी धमकी देकर सामान मंगवाने लगी।

समझाने पर भी नहीं समझी

सिद्धार्थ ने पुलिस को बताया कि उसे समझाने के लिए दिल्ली से आया और गांधी मैदान के पास मिला भी। लेकिन वह नहीं समझी। यहां तक कि मोबाइल भी ले लिया। सिद्धार्थ का कहना है कि वह उससे प्यार भी नहीं करता सिर्फ फोन पर बात कर वह इतने रुपए खर्च कर चुका है। अब नहीं डरेगा और पुलिस को बताएगा, नतीजा जो भी हो। इसके बाद उसने सीनियर एसपी मनु महाराज को सारी जानकारी दी। सिद्धार्थ ने 20 हजार रुपए तो जूही और उसे घर वालों के मोबाइल फोन रिचार्ज पर ही खर्च किए हैं। इसके अलावा जैकेट, कपड़े, मोबाइल फोन भी खरीदकर दिया है। इस शिकायत के बाद एसएसपी की पहल पर  गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज हुई और जांच शुरू की गई है।