PATNA (21july) : चौक थाना क्षेत्र के पटना साहिब स्टेशन मार्ग में बिग बाजार के सामने बुधवार की शाम लगभग सात बजे बाइक सवार अपराधियों ने 35 वर्षीय कारोबारी को चाय दुकान पर दो गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद पहुंचे स्वजन व पुलिस ने घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर हत्यारे आराम से पिस्तौल लहराते पटना साहिब स्टेशन की ओर निकल गए। डीएसपी अमित शरण ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है। मृतक के मोबाइल से छानबीन जारी है। मारूफगंज में हल्दी पट्टी में व्यवसाय करनेवाले मुरारी कृष्ण सिंहा चौक थाना क्षेत्र के नेहरू टोला हुमाद गली में रहते हैं। उन्होंने बताया कि जूता व कपड़ा कारोबारी पुत्र पंकज कुमार सिंहा उर्फ ¨पकू को शाम में किसी ने मोबाइल फोन करके बिग बाजार के सामने स्थित चाय दुकान के पास बुलाया। इसके बाद वह दोस्त मेराज के साथ चाय दुकान पर खड़े थे। उसी समय एक बाइक पर कुर्ता पहने हेलमेट लगाए दो अपराधी आए और दुकान पर खड़े पुत्र पंकज के पेट में सटाकर दो गोली मारकर पटना साहिब स्टेशन की ओर निकल गए। गोली लगते ही पंकज जमीन पर गिर गया। स्थानीय लोगों कि माने तो उन्होंने गोली की आवाज नहीं सुनी। प्रथम ²ष्टया आशंका है कि अपराधियों ने साईलेंसर युक्त पिस्टल से युवक को गोली मारी होगी। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जमीन से उठाकर ठेला पर लिटाया। इसके बाद घायल को टेंपो से स्वजन व चौक पुलिस इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने घायल कारोबारी को मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पाकर पहुंची चौक पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया। अस्पताल पहुंचे डीएसपी ने बताया कि मृतक के मोबाइल डाटा, वाट्सअप को खंगाला जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि मृतक के विवाद संबंधित चल रहे पुराने मुकदमों व रुपये उधार देने समेत अन्य मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक का चौकशिकारपुर नाला पर रेडीमेड कपड़े का दुकान तथा चौक पर जुता चप्पल की दुकान महीनों पूर्व बंद हो चुकी है। मृतक के भाई पवन मिश्रा की मौत लगभग तीन वर्ष पूर्व किडनी फेल हो जाने के कारण हो चुकी है। कारोबारी की हत्या से व्यवसायियों में आक्रोश गहरा गया है। नागरिकों ने बताया कि पटना साहिब स्टेशन मार्ग में शाम ढलते ही नशेडि़यों जमावड़ा हो जाता है। हाल के दिनों छिनतई व लूटपाट की घटनाएं बढ़ी हैं।