पटना ब्यूरो। मगध महिला कॉलेज में शनिवार को कैबिनेट चुनाव संपन्न हो गया। इसमें छात्राओं ने मनपसंद उम्मीदवारों को वोट देकर उन्हें उन्हें विजेता बनाया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ। नमिता कुमारी ने बताया कि चुनाव को लेकर छात्राओं में काफी उत्साह दिखा। कैबिनेट चुनाव में इस बार 11 पदों के लिए 40 से ज्यादा छात्राओं ने नॉमिनेशन किया था, जिसमें चार पदों के लिए निर्विरोध चयन उनके मॉक्र्स व सर्टिफिकेट के आधार पर उनके नामों की घोषणा पदों के साथ पहले ही कर दी गई थी। चुनाव में कुल 2596 वोटरों को मतदान करना था, लेकिन 1668 छात्राओं ने ही वोट दिया। 928 छात्राओं ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। इस तरह चुनाव में कुल 64.25 प्रतिशत वोटिंग हुई।
व्यक्तित्व में आता है निखार
नई कैबिनेट को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने कहा, यह चुनाव किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं है, बल्कि यह छात्राओं के व्यक्तित्व में निखार लाने के उद्देश्य से संपन्न कराया जाता है। इस चुनाव व पद के कारण किसी छात्रा को अपनी पढ़ाई को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। यदि नई कैबिनेट कॉलेज के किसी कार्य में व्यस्त रहेंगी तो उसके प्रत्येक सदस्य की उपस्थिति दर्ज होगी। निर्वाचित छात्राओं को कॉलेज की मर्यादा व अनुशासन का पूरा ख्याल रखना होगा। साथ ही बताया कि कॉलेज की पई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह जल्द ही आयोजित की जाएगी। इस साल कुल 11 पदों का इलेक्शन हुआ है। 16 पोलिंग बूथ बनाए गए थे, जिसमें पोलिंग एजेंट के तौर पर छात्राएं और पोलिंग ऑफिसर के तौर पर कॉलेज के टीचर्स मौजूद थी। हर पद के लिए अलग—अलग कलर के बैलेट पेपर थे।
केंद्रीय छात्रा संघ चुनाव के विजेता
पद नाम वोट
महासचिव—ऋृतंभरा रॉय, 880
उपसचिव— सोनल प्रिया, 770
कोषाध्यक्ष— प्रिया सिन्हा, 990
सांस्कृतिक सचिव— आस्था, 1082
सांस्कृतिक उपसचिव— अनुभी प्रसाद, 916
स्वच्छता व पर्यावरण सचिव— शिवानी सिंह, 971
स्वच्छता व पर्यावरण उपसचिव— माया सिंह, 743
कॉमन रूम सचिव— अमिषा कुमारी, 942
कॉमन रूम उपसचिव— खुशी रानी, 682
यह चुनी गई निर्विरोध
खेल सचिव— दृष्टि प्रकाश
खेल उपसचिव— प्रिया सिंह
विज्ञान व प्रौद्योगिकी सचिव— अराधना त्रिवेदी
विज्ञान व प्रौद्योगिकी उपसचिव— आयुषी कुमारी