पटना (ब्यूरो)। जेपी गंगा पथ पर रफ्तार ने एक और जान ले ली। हादसा गुरुवार की दोपहर हुआ। कार सवार युवकों ने तेज गति ने सड़क किनारे खड़ी बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार विनोद कुमार वाहन के साथ कई फुट ऊपर तक जाकर गड्ढे में जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक दिव्यांशु शेखर को दबोच लिया, जबकि उसके साथी राजा और राहुल भागने में सफल रहे। इधर, निजी वाहन से राहगीर लहूलुहान विनोद को पीएमसीएच लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांधी मैदान ट्रैफिक थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। विनोद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दिव्यांशु को गिरफ्तार करने के साथ उसकी मेडिकल जांच कराई गई है कि वह शराब या किसी प्रकार के नशे में तो नहीं था।

एलआइसी एजेंट का काम करते थे विनोद
हाजीपुर निवासी विनोद कुमार एलआईसी एजेंट का काम करते थे। वे कामकाज के सिलसिले में पटना आए थे और दोपहर में गांधी मैदान से जेपी गंगा पथ होकर बाइक से घर लौट रहे थे। इस बीच उनके मोबाइल पर किसी की काल आई तो उन्होंने एलसीटी घाट के पास बाइक खड़ी कर दी और उसी पर बैठ कर बातें करने लगे।

दिव्यांशु के पास नहीं है ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस
गिरफ्तार दिव्यांशु शेखर जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सिपारा इलाके का निवासी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उससे ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस की मांग की, मगर उसके पास नहीं था। कार किसी डॉक्टर की बताई जा रही है। पूछने पर दिव्यांशु ने पुलिस को बताया कि उसने डॉक्टर से यह कार खरीदी है, लेकिन उसके पास विक्रयनामा नहीं है। उसने गाड़ी भी अब तक अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं कराई थी। बगैर लाइसेंस धारी को कार चलाने के लिए देने के आरोप में वाहन मालिक पर भी प्राथमिकी की जाएगी।