-चेन्नई में आयकर विभाग में कर रहा था नौकरी

-किसी अज्ञात शख्स ने सीबीआई को फर्जीवाड़ा की दी थी जानकारी

-हिलसा के लाल बिगहा गांव से गिरफ्तार हुआ मनीष यादव

PATNA/BIHARSHARIFF: चेन्नई में आयकर विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी करने वाले युवक मनीष यादव को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मनीष को हिलसा थाना के लालसी बिगहा गांव से गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने अनुमंडल अस्पताल में जांच कराने के बाद मनीष को अपने साथ चेन्नई ले गई। बताया गया कि मनीष चेन्नई के इनकम टैक्स कार्यालय में नौकरी कर रहा था। इसी बीच किसी ने विभाग और सीबीआई को आवेदन देकर मनीष की नौकरी फर्जी होने की कंप्लने की थी।

शेटर ने दिलाया था जॉब

सूचना के आधार पर सीबीआई की टीम जांच शुरू की। जांच शुरू होते ही गिरफ्तारी के डर से युवक वहां से फरार हो गया था। सीबीआई ने पांच महीने पहले भी युवक को गिरफ्तार करने की कोशिश की थी। लेकिन भनक लगते ही युवक फरार हो गया था। रविवार को सीबीआई की टीम ने हिलसा पुलिस के सहयोग से लालसी बिगहा गांव में छापेमारी कर मनीष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मनीष को किसी शेटर ने नौकरी दिलाया था। सीबीआई टीम सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है कि आखिरकार इसमें और कौन-कौन लोग संलिप्त है।