पटना (ब्यूरो)। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की लिस्ट आफ कैंडिडेट (एलओसी) फार्म में संशोधन का मौका दे दिया है। बोर्ड ने एलओसी फार्म करेक्शन विंडो ओपन कर दिया है। वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर संशोधन किया जा सकता है। इसके लिए स्कूलों को पांच सौ रुपये का जुर्माना भरना होगा, जबकि आवेदन फार्म में संशोधन करने वाले छात्रों को एक हजार रुपये जमा करने होंगे। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन फार्म में अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि में कोई भी बदलाव नहीं होगा। उम्मीदवार अपने नाम में हुई गलतियों को सिर्फ सुधार सकते हैं। बोर्ड ने पहले छात्रों के विवरण के लिए एलओसी फार्म जारी किया था, जिसे प्रत्येक छात्र को भरना अनिवार्य था। इससे पहले सुधार करने का मौका बोर्ड ने नहीं दिया था। बोर्ड ने इस बार पहले ही कहा था कि एलओसी को ध्यान से भरना है। एलओसी में सुधार का मौका नहीं दिया जायेगा, लेकिन स्कूल संचालकों व छात्रों के आग्रह पर बोर्ड ने करेक्शन विंडो खोलने का निर्णय लिया है।