पटना(ब्यूरो)। मौसम में बदलाव और बढ़ती गर्मी के बीच विभिन्न बीमारियों का होना आम बात है। इनमें डेंगू, मलेरिया, डायरिया, जापानी इंसेफ्लाइटिस जैसी करीब दो दर्जन बीमारियां शामिल हैं। अचानक फैलनेवाली बीमारियों की समय पर रिपोर्टिंग और इससे निजात के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम इस सप्ताह बिहार आएगी।

होगी समीक्षा

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार केंद्रीय टीम पटना में स्थापित होनेवाले मेट्रोपोलिटन सर्विलांस सेंटर के अलावा इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम पोर्टल की भी समीक्षा करेगी। अभी इस पोर्टल से सिर्फ सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल और दूसरे सरकारी अस्पतालों की ही रिपोर्टिंग होती है। आगे की कड़ी में प्रदेश के सभी प्राइवेट मेडिकल कालेज अस्पताल, निजी अस्पताल, नर्सिंग होम और पैथोलॉजिकल लैब को भी पोर्टल से जोडऩे की दिशा में पहल होगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अगर सभी प्रकार के निजी अस्पताल व लैब इस पोर्टल से जुड़ जाते हैं तो रोग निगरानी तंत्र को मजबूत करने में सफलता तो मिलेगी ही साथ ही इससे प्रारंभिक चेतावनी संकेतों की समय पर पहचान कर प्रभावी तरीके से रोका भी जा सकेगा।