पटना ब्‍यूरो। काटना था स्कूटी सवार का चलान, लेकिन कट गया ई रिक्शा का चालान। इस मामले में ई रिक्शा चालक ने पटना पुलिस से ट्विटर पर इसकी शिकायत की है।

ट्विटर पर टैग कर की शिकायत


दिवाकर भोजपुरिया ने इस मामले को ट्विटर पर उठाते हुए शिकायत की है। पटना पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और डीएम को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है कि जिसने नियम तोड़ा उसका चालान नहीं काटकर उनके ई-रिक्शा का चालान काटा गया है। उन्होंने ट्रैफिक चालान के साथ अपलोड की जाने वाली फोटो को टैग करते हुए कहा है कि इस फोटो से स्पष्ट है कि नियम किसने तोड़ा है। फिर उनके वाहन का क्यों चालान भेजा गया है।

गलती से ई-रिक्शा का कटा चालान


चलान नोटिस के साथ जो तस्वीर भेजी गई है उसमें एक ही रो में स्कूटी और ई-रिक्शा दिख रहा है। लेकिन यह चालान ई-रिक्शा को भेज दी जाती है। स्कूटी पर दो लोग सवार होते हैं। जिसमें पीछे वाला सवारी हेलमेट नहीं पहन रखा होता है। लेकिन इस मामले में चालान से वह बच गया।

नेहरू पथ का बताया जा रहा मामला


यह मामला पटना के नेहरू पथ के कहीं आसपास का बताया जा रहा है। पटना पुलिस ने इस मामले में शिकायत कर्ता को ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा कि वह इस मामले को देख रही है और ट्रैफिक पुलिस को इसकी जांच कर कार्रवाई करने को कहा है।

कभी कार को भेजी गई थी हेलमेट का चालान


किसी की गलती और किसी को सजा का यह मामला पहला नहीं है। इस तरह के दर्जनों मामले आए हैं। जिसमें हेलमेट का चालान सरप्राइज करते हुए कार मालिक को भेज दिया गया था। इस तरह के 55 मामले पहले भी आ चुके हैं। जिसमें किसी की गलतियों की सजा किसी को मिली है।