- बैंक पीओ की मौत पर गहराया रहस्य

- पुलिस की विशेष टीम को मिले दो चाकू

PATNA : चारुलता की मौत के बाद कई अनसुलझे सवाल हैं जिसकी जांच में लगी पुलिस उलझी हुई है। सवाल यह है कि उसे मौत के घाट उतारा क्यों गया? कौन है इसका सूत्रधार? पुलिस के सामने और कई सवाल हैं जिसका जवाब तलाशने के लिए वह घटना की तह तक पहुंचने में लगी है। मंगलवार को पुलिस की स्पेशल टीम ने जांच के दौरान दो चाकू बरामद किया। जो खून से सने थे लेकिन उसे बाद में धो दिया गया था। पुलिस को और कई साक्ष्य मिले हैं जिसके सहारे वह बहुत जल्द कातिलों तक पहुंचने का रास्ता बना लेगी।

पति और देवर की फरारी ने बढ़ाया शक

पुलिस का शक पति और देवर की फरारी से बढ़ गया है। यह तो तय है कि घटना में कहीं न कहीं से पति और देवर के साथ अन्य परिजनों की भूमिका संलिप्त है। चारु की मां का आरोप पति और देवर पर हत्या करने का है। उन्होंने पति मृत्युंजय देव साकेत उर्फ गुंजन के अलावा ससुर अनिल कुमार, सास चंचला देवी व देवर सूर्य प्रकाश पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अन्य कई गंभीर आरोप भी लगाया है।

- एक नजर में घटना

- पत्रकारनगर थाना के कांटी फैक्ट्री के सब्जी मंडी के पास घर के अंदर चारुलता का शव मिला ।

- चारुलता की मां व अन्य परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप ।

- घर के अंदर खून से सनी चारुलता के दोनों पैर बंधे हुए मिले।

- हत्या कर लाश को घसीटने के मिले निशान।

- घटना के बाद साक्ष्य मिटाने का प्रयास ।

घटना में टीम लगी है। बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क

मनु महाराज, एसएसपी