बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड का एग्जाम खत्म होने की कगार में है, एग्जामिनीज की बेफिक्री बढ़ रही है और इसी बेफिक्री में उनका नुकसान भी हो रहा है। हर दिन एग्जामिनेशन में अनफेयर मींस की शिकायतों की लंबी लिस्ट बन रही है जिसमें दर्जनों स्टूडेंट्स डेली एक्सपेल्ड हो रहे हैं। सोमवार को हुए मैथ्स एग्जामिनेशन के दिन पूरे बिहार से 418 स्टूडेंट्स को चोरी करते हुए पकड़ा गया और एक्सपेल्ड किया गया। इसमें वैशाली के एक एग्जामिनेशन सेंटर पर तो खुद बीएसईबी चेयरमैन डॉ। राजमणि प्रसाद ने एक स्टूडेंट््स को चोरी करते हुए पकड़ा।

लीक की अफवाह का नहीं पड़ा असर

 मैथ पेपर लीक होने की अफवाहों और नकलचियों की बड़ी संख्या के बीच सोमवार को मैथ्स का पेपर खत्म हो गया। सुबह से ही मैथ पेपर के लीक होने की खबर जोरों पर थी। कई सेंटर पर इस अफवाह के कारण गहमागहमी बनी रही, लेकिन आखिरकार लीक होने की बात महज अफवाह निकली। वहीं सबसे अधिक स्टूडेंट्स गोपालगंज और बेगूसराय से एक्सपेल्ड हुए। इन दोनों डिस्ट्रिक्ट से 66-66 स्टूडेंट्स को चीटिंग करते पकड़ा गया।

लीक की अफवाह पर सफाई

मैथ्स पेपर लीक होने की अफवाहों में कोई दम नहीं था, यह कहना है कि बीएसईबी चेयरमैन डॉ। राजमणि प्रसाद का। उन्होंने बताया कि जो क्वेशचन पेपर लीक हुआ माना जा रहा है, वो महज दो पेज का था। लेकिन बोर्ड का क्वेशचन पेपर दस पेज का है। वैसे जब तक क्वेश्चन पेपर हमारे सामने नहीं आता, हम इसे लीक नहीं मान सकते है।

आज है लास्ट एग्जाम

एक हफ्ते से चल रहे बोर्ड एग्जाम का आखिरी पेपर द्वितीय भाषा 20 मार्च को होगा। इसमें जो हिन्दी के स्टूडेंट्स संस्कृत और उर्दू वाले फारसी का एग्जाम देंगे। इस दौरान बोर्ड का कहना है कि प्लस टू का इवैल्यूशन शुरू हो गया है। साइंस और कॉमर्स का इवैल्यूशन होली के पहले खत्म हो जायेगा। होली के बाद 10वीं का इवैल्यूशन भी शुरू हो जाएगा।