चौके-छक्के की बरसात

टॉस हारकर फस्र्ट बैटिंग कर केनरा बैंक ने 20 ओवर में 217 रन का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया। डेविड मथाइश ने 43 बॉल में 5 चौके व 6 छक्के की हेल्प से धुआंधार 62 रन बनाए। वहीं केबी पवन ने 38 बॉल में 3 चौके व 5 छक्के की हेल्प से 61 रन की पारी खेली। राजू भटकल ने 10 बॉल में 22 रन बनाए।

केसी रघु को मैन ऑफ द सीरिज

ऋषि धवन ने 2 व अमित बख्शी ने 3 विकेट झटके। जवाब में एफसीआई दिल्ली की टीम 15. 5 ओवर में 132 रन पर आउट हो गई। लखन सिंह ने 38 बॉल में 67 रन बनाए। केसी रघु ने 2, सिनना अब्दुल 4 विकेट चटकाए। विनर को बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने पुरस्कृत किया।

सी रघु को मैन ऑफ द सीरिज

फार्मर इंडियन क्रिकेटर चेतन शर्मा ने केनरा बैंक, बेंगलुरु की टीम को 5 व एफसीआई, दिल्ली की टीम को 3 लाख रुपए प्राइज मनी प्रदान किया। केनरा बैंक के सी रघु को मैन ऑफ द सीरिज व 50 हजार रुपए कैश प्राइज दिए गए। डेविड मथाइश को फाइनल मैच में शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच व 5 हजार रुपए कैश दिए गए।