पटना(ब्यूरो)। शनिवार की दोपहर भगवानपुर थाना क्षेत्र के बसही स्थित ज्ञान निकेतन कांवेंट स्कूल से च्च्चों को लेकर जा रहा स्कूली वाहन का गेट खुल रहने से पहली कक्षा के छात्र की गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चूड़ामनचक निवासी जितेंद्र यादव के 5 वर्षीय पुत्र ऋषभ राज के रूप में हुई है। हादसे के बाद वाहन चालक ने आनन फानन में च्च्चे के शव को छिपाने या ठिकाना लगाने का प्रयास किया, लेकिन कटहरिया गांव के समीप ग्रामीणों के जुटने के बाद वाहन चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया। स्कूल वाहन की अगली सीट पर लहूहुहान च्च्चे का शव देख कर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और स्कूल प्रबंधक व वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।

पुलिस ने आक्रोशित लोगों को कराया शांत

स्कूलीच्बच्चे की मौत व हंगामे की जानकारी मिलते ही तेघड़ा एसडीपीओ डा। रविन्द्र मोहन प्रसाद, भगवानुपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्कूल वाहन को जब्त कर लिया है। डीएसपी ने बताया कि पासोपुर गांव के समीप जर्जर वाहन का गेट खुलने सेच्बच्चे के गिरने से मौत हुई है। मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी, सरपंच प्रतिनिधि मो। बसर, पूर्व प्रमुख शत्रुध्न कुमार, भाकपा नेता अशोक राय, राजद नेता राकेश कुमार, निर्वाण प्रसाद यादव सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए स्वजनों को ढांढस बंधाया है।